RTU : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक !, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

TISMedia@Kota. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक किए जाने की सूचना तस्वीरों के रूप में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस बात से इंकार कर रहा है। उनका कहना है कि वेबसाइट पर साइबर अटैक होते रहते हैं, लेकिन आरटीयू की वेबसाइट को स्टैंडर्ड सिक्योरिटी से लैस किया हुआ है। ऐसे में हमारी वेबसाइट हैक नहीं हो सकती।

Mock drill : Video : कोटा एयरपोर्ट में घुसे आतंकियों ने हाइजैक किया प्लेन, 40 मिनट में ही जवानों ने ढेर किए आतंकी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में आरटीयू की वेबसाइट को हैक किया जाना बताया जा रहा है। इस फोटो पर लिखा है कि ‘कैंसिल आरटीओ ऑफलाइन एग्जाम, ‘हम इंजीनियरिंग छात्रों की आवाज उठा रहे हैं। आरटीओ ने मर्सी बैक परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया है। जिके तहत 16 जनवरी से परीक्षा आयोजित होनी है। इसका कई स्टूडेंट विरोध भी जता रहे हैं।

Read More : दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे कोटा के किसान, बोले-आंधी आए या तुफान जारी रहेगा आंदोलन

हालांकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक नहीं हुई है, किसी ने फोटोशॉप पर फोटोमौजेक बनाकर शरारत की है। वेबसाइट कई बार हैकर्स के निशाने पर रही है। पाकिस्तान समेत अन्य कई देश साइबर अटैक करते हैं। सिक्योरिटी के लिए हम कई आईपी एड्रेस को लगातार ब्लॉक करते हैं। हालांकि वे साफ तौर पर यह नहीं बता पा रहे कि ये हैकर्स की चाल है या फिर स्टूडेंट ही वेबसाइट हैक कर रहे हैं।

VIDEO: चौतरफा विरोध के बाद बैकफुट पर आए दिलावर : बोले-कृषि कानून का विरोध करने वाले किसानों के दुश्मन

लोकडाउन में ऑनलाइन करवाया था पेपर
राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी ने लोकडाउन के समय पढ़ाई व परीक्षा ऑनलाइन ही करवाई थी। जिनमें ओपन बुक टेस्ट मैथड से परीक्षा हुई थी। साथ ही कई विद्यार्थियों को प्रमोट भी कर दिया गया था, जो अब दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि जिन स्टूडेंट्स की परीक्षा की तिथि घोषित की गई है उनमें मर्सी बैक परीक्षा वाले विद्यार्थी हैं, जो कि कई बार में भी बैक परीक्षा को पास नहीं कर पाए. ऐसे में उन्हें अंतिम मौका मर्सी बैक के तहत दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!