भीषण हादसा : सांवलियाजी दर्शन को जा रहे दूल्हा-दुल्हन की जीप को ट्रेलर ने रौंदा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
कोटा. चित्तौडगढ़़. राजस्थान में शनिवार देर रात खौफनाक मंजर घटित हो गया। सड़क खून से सनी थी तो शवों के टुकड़े बिखरे पड़े थे। जहां खुशियों के गीत गाए जा रहे थे, वहीं अगले पल चीत्कारों की गूंज से लोगों का कलेजा कांप उठा। दिल दहला देने वाला ये हादसा चित्तौडगढ़़ में हुआ। मंजर इतना खौफनाक था कि मदद को आए लोगों का दिल बैठ गया। पुलिस भी स्तब्ध रह गई। दरअसल चित्तौडगढ़़ के निम्बाहेड़ा-उदयपुर हाइवे पर सादुलखेड़ा गांव के पास बेकाबू ट्रेलर ने जीप को रौंद दिया। इससे जीप में सवार 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 3 महिलाएं व 4 बच्चे सहित 10 जने गंभीर घायल हो गए। ये सभी लोग एक ही परिवार के थे और रतलाम जिले के आक्याकलां गांव निवासी हैं। इसी सप्ताह भाई-बहन की शादी के बाद परिवार दोनों जोड़ों के साथ सांवलियाजी के दर्शन को जा रहे थे। तभी सादुलखेड़ा गांव के पास यह भयानक हादसा हो गया।
Read More: Video Viral : Police ASI ने बीच चौराहे पर महिला को डंडे से पीटा, लोगों से की गाली-गलौच
शादी के बाद दर्शन को जा रहे थे
जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के आक्याकलां गांव निवासी शंकरलाल मालवीय के बेटे शिवनारायण उर्फ शिवलाल व बेटी हवा कुंवर की शादी 9 दिसंबर को हुई थी। शिवनारायण की दुल्हन सोना कुंवर व हवा कुंवर का पति राहुल ये दोनों जोड़े सहित 16 लोग क्रूजर जीप से शनिवार दोपहर सांवलियाजी दर्शन के लिए निकले और देर रात चित्तौडगढ़़ पहुंचे। इसी बीच सादुलखेड़ा गांव के पास उदयपुर की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने जीप को रौंद दिया। भिडंत इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए।
Read More: निर्दलीयों के भरोसे नगर पालिका : जनता को विधायकों पर नहीं रहा भरोसा, विरोधियों को जीताया
धमाके से दहले लोग
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आबादी क्षेत्र से दूर होने के बावजूद नवावली गांव तक धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े और राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया। जीप में शव आपस में फंस गए। कुछ लोगों के शव शत-विक्षित हो गए। मौके पर शव के टुकड़़े बिखर गए। जिनको पुलिस ने एकत्र किया।
Read More: जेकेलोन हॉस्पिटल पर अब जादू-टोने का साया, धड़ल्ले से चल रहा अंधविश्वास का खेल
दूल्हा-दुल्हन समेत ये घायल
घायलों में दूल्हा शिवनारायण, उसकी पत्नी दुल्हन सोना कुंवर, बहन दुल्हन हवा कुंवर, उसका दूल्हा राहुल परमार निवासी कालूखेड़ा, दूल्हे की भानेज वेदिका, रिश्तेदार शिवनारायण राठौड़, कनक गुजराती, अरुण परमार निवासी कालूहेड़ा जिला उज्जैन, दुर्गा पिता जीवन बामनिया, माया पिता सागर निवासी आक्याकलां शामिल हैं।