#Toppers_Talk: JEE Main Exam की पहली गर्ल्स टॉपर बनी काव्या पिता को देख बनी इंजीनियर
- Toppers_Talk@Kavya_Chopra
नामः काव्या चैपड़ा
इंस्टीट्यूटः एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
पिताः विकास चैपड़ा (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)
मांः शिखा चैपड़ा (टीचर)
जेईई मेन मार्च: 300/300 व 100 पर्सेन्टाइल
जन्मतिथिः 6 जनवरी 2004
जेईई मेन में पहली बार 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर हासिल कर इतिहास रचने वाली छात्रा काव्या आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहती है। काव्या पहली छात्रा है जिसने जेईई मेन परीक्षा में पूरे में से पूरे अंक हासिल किए हैं। काव्या का परिवार मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला है। पिता इंजीनियर हैं। जिन्हें देख काव्या ने भी इंजीनियर बनने का फैसला किया, लेकिन जेईई मेन एग्जाम में वह नया इतिहास रच देंगी यह उनके पिता ने भी नहीं सोचा था।
READ MORE: JEE Main March 2021: एलन की छात्रा काव्या ने रचा इतिहास, हासिल किए 300 में से 300 अंक
काव्या की सक्सेज स्ट्रेटजी
काव्या को सबसे ज्यादा मैथ्स और फिजिक्स पसंद है। काव्या बताती है कि उन्होंने फरवरी अटैम्प्ट में 99.97 परसेन्टाइल स्कोर किया था। लेकिन, उनका टारगेट 99.98 परसेन्टाइल से ज्यादा स्कोर करने का था। इसलिए जेईई मेन मार्च अटैम्प्ट किया। पहले अटैम्प्ट में फिजिक्स और कैमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस किया था। फिर भी कैमिस्ट्री में कम मार्क्स आए थे। इसके बाद उन्होंने 15 दिनों के अंतराल में कैमिस्ट्री पर ज्यादा ध्यान दिया और मार्च अटैम्प्ट दिया। आपको बता दें कि काव्या ने 10वीं कक्षा 97.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है।
कोटा जैसा कोई नहीं
काव्या कहती हैं कि “मैं रोजाना 7-8 घंटे सेल्फ स्टडी करती हूं और तीनों सब्जेक्ट्स को बराबर समय देती हूं। कोटा जैसा माहौल, बेस्ट पीयर ग्रुप और कम्पीटिशन देश में कहीं नहीं है। इसलिए मैंने जेईई की तैयारी के लिए कोटा आने का निर्णय लिया। एलन में अनुभवी फैकल्टीज है जो पूरा सपोर्ट करती है। भविष्य में आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद सोफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हूं।
READ MORE: JEE Main March 2021: एलन ने फिर मारी बाजी, 4 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 परसेंटाइल
यह उपलब्धियां भी की हासिल
11वीं कक्षा में एनएसइए और 9वीं कक्षा से लगातार आरएमओ क्वालिफाइड कर रही हूं। 10वीं कक्षा में आइएनजेएसओ क्वालिफाइड करने के बाद होमी जहांगीर भाभा सेंटर, मुम्बई में आयोजित कैम्प में शामिल हुई थी। आईओक्यूपी, आईओक्यूसी और आईओक्यूएम तीनों क्वालिफाइड कर चुकी हूं।