KEDL जानिए, कोटा में गुरुवार को कहां रहेगी बिजली बंद
TISMedia@Kota विद्युत लाइनों के रखरखाव और यूआईटी के कार्यों के चलते गुरुवार को कोटा में कई जगहों पर बिजली बंद रहेगी। केईडीएल की सूचना के मुताबिक निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगीः-
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक: (यूआईटी वर्क)
सिटी पुलिस लाइन, शिव नगर, आरके नगर, जय हिन्द नगर, 80 फीट रोड, नया गांव, गोपाल विहार व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक: (यूआईटी वर्क)
सरस्वती कॉलोनी गली नं. 3 से 10 तक, एसपी ऑफिस व आसपास, जेडीबी कॉलेज, सेंट्रल एकेडमी स्कूल व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक:
अनंतपुरा, घोंसी मोहल्ला, कोलीपाड़ा, अनंतपुरा सर्किल, बॉम्बे योजना व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक: (यूआईटी वर्क)
सुभाष नगर, नमो पैलेस की गली आदि।
दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक:
नगर निगम कॉलोनी, छावनी, कन्या छात्रावास के पीछे, फकीरोें की मस्जिद आदि।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक:
प्रताप नगर, ऑरियंट ब्रिज के आसपास आदि।
सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक:
खण्ड गांवड़ी आदि।
सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक:
सरस्वती कॉलोनी, प्रताप आईटीआई कॉलेज के आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक:
चौपाटी मैन रोड, मल्टीपरपज स्कूल के आसपास, न्यू कॉलोनी, माणक भवन के आसपास, मां कलेक्शन के आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक:
रेलवे स्टेशन जीएसएस के आसपास, बजरिया रोड, सब्जीमंडी, श्रीराम कचौरी, कासिम गली आदि।
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक:
भीमगंजमंडी थाने के पीछे का क्षेत्र, रंगपुर मैन रोड, अर्जुन गली आदि।
दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक:
डडवाड़ा, भगत सिंह कॉलोनी, माचिस फैक्ट्री, विजयवर्गीय भवन के आसपास आदि।