शौक के लिए करते थे चोरी: ओने-पोने दामों पर बेच देते थे चोरी का माल, दो गिरफ्तार
TISMedia@कोटा קניית ויאגרה. शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। रामपुरा थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में कुन्हाड़ी इलाके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश नशे के आदि है। दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। फिर नशा व अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी का सामान सस्ते दामों पर बेच देते। पुलिस ने दीपक उर्फ चिकना (21) और देवेंद्र मीणा (20) को गिरफ्त में लिया है।
READ MORE: भरोसे में सेंध: बुजुर्गों की मदद को आई महिला ने ही साफ कर डाला घर
बता दें कि 19 जून की दोपहर को सरोवर टॉकीज के पास जुझार सिंह की दुकान पर काजू के कार्टन लोड किए जा रहे था। इस बीच दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और मौका पाकर ठेले पर रखा काजू का कार्टन चुराकर फरार हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। पीड़ित दुकानदार ने 5 जुलाई को थाने में शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर संदिग्ध बदमाश बार बार नजर आ रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को कुन्हाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया। शहर के विभिन्न थानों में देवेंद्र के खिलाफ 4 और दीपक के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने चोरी की वारदात करना कबूला है। पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है।