मतदान केन्द्र पर रहेगी साबुन व सैनेटाइजर की व्यवस्था
कोटा. नगर निगम चुनाव में मतदान केन्द्र के बाहर साबुन, पानी व सैनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था कोरोना की रोकथाम को लेकर की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि ईवीएम व मतदान सामग्री संग्रहण स्थल पर कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन की पालना करनी होगी। मतदान व अन्य मतदान सामग्री के संग्रहण कार्य में भी सोशल डिस्टेंस की पालना की जाएगी। इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिक मास्क का उपयोग करेंगे। मतदान सामग्री जमा कराने के लिए प्रत्येक काउंटर पर कतार में खड़े होने के लिए 6 फीट की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे। मतदान दलों के वाहनों को मतदान केन्द्र से रवाना करने से पूर्व व मतदान के बाद वापसी से पूर्व सैनेटाइज किया जाएगा।
यहां 7 नवम्बर तक कफ्र्यू लगाया
उधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने थाना भीमगंजमण्डी में स्थित इमानुअल स्कूल के पास डडवाड़ा, सी-31 आदर्श कॉलोनी माला रोड, केन्द्रीय विद्यालय के पास स्टेशन रोड, गुरुद्वारा कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी खेड़ली फाटक को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र, थाना कुन्हाड़ी में स्थित बालिता रोड क्षेत्र में 7 नवम्बर तक कफ्र्यू लगाया है।
ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने नगर निगम चुनाव को लेकर 29 अक्टूबर व 1 नवम्बर को ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की है। ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स मतदान दिवस से एक दिन पूर्व 28 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को कोटा उत्तर व दक्षिण के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अपनी उपस्थिति देंगे।