मतगणना केन्द्रों पर बिना मास्क प्रवेश नहीं

कोटा. जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने मतगणना केन्द्रों पर बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए हैं।
मतगणना से पूर्व मतगणना केन्द्रों को आवश्यक रूप से सैनेटाइज करवाया जाएगा। मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था के लिए कोविड गाइड लाइन की पालना की जाएगी। मास्क के बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना केन्द्रों पर अग्निशमन की व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने प्रथम चरण में नगर निगम कोटा उत्तर में गुरुवार एवं द्वितीय चरण में नगर निगम कोटा दक्षिण में 1 नवम्बर मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पुन: मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र या क्षेत्रों में भी पुन: मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Read more: ड्राइवर व पुलिस के जवान डाक मतपत्र से करेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने एरिया मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की है। सभी एरिय़ा एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एरिया मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि वे उनकी अनुमति के उपरान्त ही मुख्यालय छोडेंगे। उन्होंने कोटा उत्तर में रिजर्व में नियुक्त मजिस्ट्रेट को 28 व 29 अक्टूबर व कोटा दक्षिण में नियुक्त मजिस्ट्रेट को 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

Read more: लाड़ो मत आना इस देश…
इन्हें किया नियुक्त
नगर निगम कोटा उत्तर के लिए कुल सचिव कृषि विश्वविद्यालय ममता तिवाड़ी, उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग दिप्ती रामचन्द मीणा, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक हनुमान सिंह गुर्जर, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास कृष्णा शुक्ला, नगर विकास न्यास में विशेषाधिकारी भूमि मोहनलाल प्रतिहार, उपखंड अधिकारी कनवास राजेश डागा, भूप्रबंध अधिकारी दीपक मित्तल, उप निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल, लाडपुरा तहसीलदार गजेन्द्र सिंह, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश तोषनीवाल, सहायक भू.प्रबंध अधिकारी भैरूलाल मीणा, नायब तहसीलदार सुल्तानपुर भारत यादव, नायब तहसीलदार लाडपुरा अनिता कुमारी, सहायक भू.प्रबंध अधिकारी शिक्षा पवन को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!