बुजुर्ग महिला की चेन तोड़कर भागा है ये चेन स्नेचर, कहीं दिखे तो पुलिस को बताएं
मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला के गले से 2 तोले की चेन तोड़कर भागा, पहचान छिपाने को ढ़क रखा था मुंह
TISMedia@Kota गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में एक बदमाश मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गया, लेकिन चेन स्नेचिंग की यह वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चेन स्नेचर को पकड़ने के लिए अब पुलिस ने उसकी यह फोटो जारी की है।
Read More: गर्लफ्रेंड को I LOVE YOU लिखा और दे दी जान, पर्ची पर लिख गया “मेरे मरने की वजह तुम हो”
छावनी निवासी प्रेमबाई जैन ने बताया कि रोजाना की तरह वो सुबह छावनी जैन मंदिर गई थी। करीब साढ़े दस बजे मंदिर से लौटते समय मंदिर से कुछ कदमों की दूरी पर एक युवक पैदल आया। बदमाश ने पहचान छिपाने के लिए चेहरा कपड़े से ढक रखा था। अचानक पीछे से झपट्टा मारकर उनके गले से 2 तोला वजन की सोने की चेन तोड़कर फरार हो गया। अचानक हुई घटना से वो बदमाश का चेहरा भी नहीं देख सकी।
Read More: #Operation_NEET जोधपुर का राजन राजगुरु निकला “मुन्नाभाई एमबीबीएस” गिरोह का सरगना
सीसीटीवी ने पकड़ा चोर
चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल में बदमाश का चेहरा भले ही प्रेमबाई न देख सकी हों, लेकिन गली में लगे सीसीटीवी कैमरों ने पूरी वारदात कैमरे में कैद कर ली। घटना की जानकारी मिलती ही मौके पर पहुंची गुमानपुरा पुलिस ने बदमाश की तलाश में इलाके में छानबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि, पुलिस की चोर की शिनाख्त करने के लिए बड़ी मदद मिली है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों ने चेन स्नेचिंग की पूरी वारदात रिकॉर्ड कर ली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब आरोपी को तलाशने में जुटी है।