Kota: 11 लाख की मोटरसाइकिलों के साथ 2 वाहन चोर गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने बरामद की चोरी की 21 बाइक
- डिलीवरी बॉय खाना सप्लाई के समय करता था रैकी
- लेब में काम करने वाले दोस्त के साथ बाइक चोरी को अंजाम देता
TISMedia@Kota आरकेपुरम थाना पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 11 लाख कीमत की 21 चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी तेजपाल मेघवाल और मोहित मेघवाल सुल्तानपुर कस्बे के निवासी है।
सिटी एसपी केशर सिंह शेखावत ने बताया कि तेजपाल कोटा में किराए के मकान में रहकर डिलीवरी बॉय का काम करता था। वहीं मोहित आरकेपुरम थाना क्षेत्र में प्राइवेट लैब पर काम करता था। तेजपाल रात को खाना सप्लाई करते समय गाड़ियों की रैकी करता था। फिर दोस्त मोहित के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था।
नाकेबंदी में धरे गए
सिटी एसपी केशर सिंह शेखावत ने बताया कि 13 जनवरी को नाकेबंदी के दौरान गुर्जर चौक के पास दो युवक अलग अलग बाइक पर आते मिले। उनसे गाड़ी के कागज मांगे। तो उनके पास गाड़ी के कागज नहीं मिले। पड़ताल में दोनों बाइक चोरी की होना पाई गई। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूला।
खण्डर मकान में रखी थी चोरी की बाइकें
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 17 बाइक शहर से चुराई थी। जबकि 2 बाइक कैथून थाना क्षेत्र से चुराई। चोरी की 2 बाइक का पता नहीं चला ये कहां से चुराई थी। आरोपियों ने चोरी की बाइकों को विवेकानन्द नगर इलाके में एक खण्डर मकान में छिपाकर रख रखा था।आरोपी चोरी की बाइक को पैसा लेकर गिरवी रख देते थे। फिलहाल पुलिस गिरोह के नेटवर्क के बारे में आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
इन इलाकों से चुराई बाइक
आरोपियों ने अनंतपुरा थाना क्षेत्र से 3, दादाबाड़ी से 2, महावीर नगर से 4, विज्ञान नगर से 4, गुमानपुरा से 1,कुन्हाड़ी से 2,कोतवाली से 1 व कैथून थाना क्षेत्र से 2 बाइक चोरी की।