IAS-IPS की अनोखी शादियां: मंगेतर को छुट्टी नहीं मिली तो पहुंच गईं उनके दफ्तर
TISMedia@Kota आईएएस अफसर टीना डाबी दूसरी शादी रचाने जा रहीं हैं। मंगेतर प्रदीप गवांडे भी आईएएस हैं। दोनों का ये रिश्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही IAS-IPS अफसरों की अनोखी शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने खासी चर्चा बटोरी…
टीना डाबी की शादी ने फिर बटोरी सुर्खियां
टीना डाबी ने साल 2016 में यूपीएससी टॉप किया था। 2018 में उन्होंने आईएएस अफसर अतहर आमिर से लव मैरिज की थी। अतहर 2016 बैच के सेकंड टॉपर थे। एक साक्षात्कार में टीना ने बताया था कि अतहर से उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया था और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे। तब टीना ने कहा था कि उन्हें अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व से काफी प्रभावित किया। वो अतहर की खुलकर तारीफ करते दिखती थीं। धर्मों के बीच खड़ी दीवार को तोड़ते हुए दोनों ने ही अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया था। घरवालों की रजामंदी से साल 2018 में शादी की थीं। हालांकि दोनों की ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी। नवंबर 2020 में टीना और अतहर ने आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी थी। साल 2021 में टीना डाबी और अतहर खान ने तलाक ले लिया। अब टीना दूसरी शादी करने जा रही हैं। मंगेतर प्रदीप गवांडे भी आईएएस हैं। दोनों का ये रिश्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
दो आईएएस अफसरों ने एडीएम कोर्ट में की शादी
ये कहानी असम कैडर की आईएएस अफसर प्रेरणा शर्मा और यूपी कैडर के आईएएस मृदुल चौधरी की है। दोनों 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं। 2018 में दोनों ने शादी की और इसकी खूब चर्चा हुई। मृदुल उस वक्त महोबा में एसडीएम थे और प्रेरणा की तैनाती गुवाहाटी सचिवालय में थी। दोनों ने महोबा के एडीएम कोर्ट में बड़ी ही सादगी के साथ शादी कर ली। हमेशा लाव-लश्कर के साथ रहने वाले आईएएस अफसरों की इस शादी में न तो बाराती थे और न ही डीजे।
मंगेतर को छुट्टी नहीं मिली तो पहुंच गईं उनके दफ्तर
पटना में तैनात 2017 बैच की आईपीएस अफसर नवजोत सिमी और पश्चिम बंगाल में तैनात 2015 बैच के तुषार सिंगला ने 2020 में वेलेंटाइन डे पर लव मैरिज की। तुषार कोलकाता में तैनात थे। उन्हें छुट्टी नहीं मिल रही थी। ऐसे में नवजोत सीधे उनके दफ्तर पहुंच गईं और दोनों ने वहीं शादी कर ली। दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। इस शादी की चर्चा भी सोशल मीडिया पर खूब हुई।
बगैर कन्यादान की शादी
मध्यप्रदेश की तपस्या परिहार 2018 बैच की आईएएस हैं। उन्होंने पिछले ही साल आईएफएस अफसर गर्वित गंगवार से शादी की। दोनों की ये शादी खूब चर्चा में रही। तपस्या ने शादी में कन्यादान की रस्म को करवाने से मना कर दिया। उन्होंने अपने पिता से कहा मैं आपकी बेटी हूं, दान की चीज नहीं। तपस्या की इस बात पर उनके पति ने भी समर्थन किया। तपस्या परिहार ने 2018 यूपीएससी परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की थी।
111 रुपये का शगुन लेकर विवाह किया
पिछली साल जून में ही अयोध्या में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात रहे आईएएस ऑफिसर प्रशांत नागर की शादी भी चर्चा में रही थी। प्रशांत ने एक सौ ग्यारह रुपये का शगुन लेकर दिल्ली की डॉ viagra generico preço. मनीषा से शादी की थी। बिना दहेज की इस अनोखी शादी में मात्र 11 बाराती शामिल हुए थे। प्रशांत नागर ने तब बताया था कि उनकी बहनों की शादी भी बिना दहेज के हुई थी।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में आईएएस ने की शादी
2012 का मामला है। गुजरात में नर्मदा जिले के आईएएस अफसर विजय खराडी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी की थी। विजय 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने स्कूल की शिक्षिका सीमा गरासिया से शादी की थी। दोनों आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हैं। तड़क-भड़क से दूर इस शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी।