Kota ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हो सकी पहचान
स्टील ब्रिज पर मिली खून से सनी अज्ञात युवक की डेड बॉडी
TISMedia@Kota उधोग नगर थाना क्षेत्र में स्टील ब्रिज पर खून से सनी एक युवक की डेड बॉडी मिली। पटरी के पास शव मिलने से सनसनी मच गई। मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एमबीएस की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है।
घटना रामचंद्रपुरा पुलिया कस पास की है। यहां स्टील ब्रिज पर रेल की पटरी के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ था। शव को देखकर मॉर्निंग वॉक को आने वाले लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों से पूछताछ में युवक की शिनाख्त नहीं। बताया जा रहा है तीन चार घंटे पहले ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
उधोगनगर थाना CI मनोज सिकरवार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। फिलहाल मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे है। शव को मोर्चरी में रखवाया है। मामले की जांच की जा रही है।