गलवान में अभी भी तनाव बरकरार

नई दिल्ली. गलवान में 15 जून को हुई झड़प के बाद भारत और चीन के कमांडर सेनाएं हटाने पर राजी हो गए हैं। आज डिप्लोमैटिक लेवल पर भी बातचीत हुई, पर गलवान में तनाव कम नहीं हुआ है। सेना के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि घाटी के मुहाने पर कुछ किलोमीटर के दायरे में चीनी सेना अभी भी मौजूद हैं। जिस पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 से भारतीय सेनाओं ने 15 जून को चीन के टेंट हटाए थे, वैसे ही स्ट्रक्चर फिर से वहां दिखाई दे रहे हैं।
भारत ने भी ताकत दिखाई
भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने भी उस इलाके के ऊपर उड़ान भरी, जहां भारत और चीन के सैनिकों की झड़प हुई थी। भारत ने भी यहां अपने और ज्यादा जवान भेजे हैं। लेह के निवासियों ने बताया कि सड़कों पर सेना के ट्रकों की लंबी कतारें देखी गईं। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने भी एएफपी को बताया कि इस इलाके में अब हमारी तादाद भी अच्छी-खासी है।