4.5 फीसदी तक घट जाएगी भारत की अर्थव्यवस्था
आईएमएफ ने कोरोना की वजह से ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ रेट को घटाया है । आईएमएफ का कहना है कि महामारी की वजह से होने वाला नुकसान पहले 2 महीनों में लगाए गए अनुमान से कहीं ज्यादा होने वाला है। अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में इस साल 4.9 फीसदी की कमी होगी। जबकि अप्रैल में जारी अपनी पिछली रिपोर्ट में आईएमएफ ने 3 फीसदी की कमी का अनुमान जताया था। जो कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी गिरावट होगी।
संस्था के मुताबिक 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 4.5 फीसदी की गिरावट आएगी और 1961 के बाद की ये सबसे बड़ी गिरावट होगी।
वहीं अमेरिका की इकोऩॉमी में 8 फीसदी की गिरावट की बात कही जा रही है।