कांग्रेस ने सचिन को फिर बनाया चुनावी पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ उतारा मैदान में

जयपुर. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट एक बार फिर कांग्रेस को याद आने लगे हैं। गत 2 माह पूर्व प्रदेश में हुआ सियासी घटनाक्रम किसी से छुपा नहीं है। उसके बाद से ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जैसे सियासी गलियारों से दूर ही हो गए हैं। यही नहीं समय-समय पर उनके और उनसे जुड़े कार्यकर्ताओं के कद को भी बोना करने का प्रयास कॉन्ग्रेस के अंदर किया जाता रहा है। लेकिन, इस बार शायद यही सचिन पायलट, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के सपने को उड़ान देंगे। बड़ी बात यह है कि उनकी चुनावी सभाएं कभी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ चम्बल में होंगी।

Read More: कोटा नगर निगम चुनावः भाजपा को फिर याद आये राम

जातिगत और युवा मतदातों पर नजर 

दरअसल 3 नवंबर को मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इन 28 सीटों में सबसे ज्यादा सीटें ग्वालियर चंबल इलाके की हैं। वैसे तो इन सभी सीटों पर गुर्जर समाज अपना दबदबा रखता है लेकिन कुछ सीटें ऐसी है जहां पर गुर्जर मतदाता ही सरकार तय करते हैं। सचिन पायलट खुद गुर्जर समाज से हैं और साथ ही युवा भी, इन दोनों ही कारणों के चलते मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी खोई सत्ता हासिल करने का लक्ष्य दिखाई दे रहा है।

Read More: धारीवाल का भाजपा पर पलटवार, बोलेः काम तो छोड़ो वायदा ही कर दो

बागियों को लुभाने की कवायद 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से कमलनाथ ने गत माह यह मांग भी की थी कि वह सचिन पायलट को प्रचार के लिए मध्यप्रदेश में भेजें। अब कमलनाथ की मांग पूरी होने के बाद सचिन पायलट आज और कल 2 दिनों में कुल 9 सभाएं मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में करेंगे। ग्वालियर चंबल इलाके में गुर्जर मतदाताओं का प्रभाव होने के साथ ही यह वही सीटें है जहां पर सचिन पायलट के मित्र राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी अच्छा खासा प्रभाव है। मध्यप्रदेश में फरवरी माह में सरकार का जब तख्तापलट हुआ था उस दौरान सबसे ज्यादा बागी विधायक भी इसी ग्वालियर चंबल इलाके से थे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए 22 विधायकों की प्रतिष्ठा जहां एक और दांव पर लगी हुई है तो वहीं छह अन्य सीटों पर भी इस समय मध्य प्रदेश में चुनाव होना है।

Read More: कांग्रेस पर बरसे राठौड़, बोलेः प्रदेश में क्राइम ग्राफ बढ़ा, महिलाएं असुरक्षित

यहां होंगी पायलट की सभाएं
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज और कल दो दिनों में कुल नौ सभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें मंगलवार 27 अक्टूबर को शिवपुरी के नरवन विधानसभा, पोहरी विधानसभा, जौरा विधानसभा, सुमावली विधानसभा, ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व की संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तो वहीं बुधवार 28 अक्टूबर को मुरैना विधानसभा के रजौली, दिमनी विधानसभा के मानबसई, मेहगांव विधानसभा के गोरमी और गोहद विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। हालांकि सचिन के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनौती है। इसीलिए इन रैलियों का इस इलाके में कितना असर होगा यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!