हत्या का खुलासा: जंगल में बुलाकर रोजगार सहायक को उतारा मौत के घाट, तेजाब डालकर जलाई लाश
बारां. जिले में हरनावदा थाना क्षेत्र के सालरखोह जंगल में हुई रोजगार सहायक की हत्या ( Murder ) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात में एक नाबालिग सहित पांच आरोपी शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या प्रेम प्रसंग के शक में की गई है।
एसपी डॉ. रवि ने बताया कि भरोसी बाई ने 23 अक्टूबर हरनावदाशाहजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका पति दौलतराम कस्बे में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत था। वह 22 अक्टूबर की शाम 7 बजे जानकी लाल अध्यापक के साथ घर से निकले थे, रात तक वापस घर नहीं पहुंचे। उनके पास दो मोबाइल हैं। एक मोबाइल पर घंटी जा रही थी तो दूसरा मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था। इस पर तलाश शुरू की तो अगले दिन दोपहर को दौलतराम की लाश सालरखोह के जंगल में मिली। आरोपियों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए शव पर तेजाब डालकर सबूत खत्म करने के प्रयास किए थे। मृतक की पत्नी ने हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Read More: दर्दनाक मौत: ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला
पुलिस तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जांच की तो सालरखोह निवासी रामस्वरूप लोधा (25), नवल (20), विशाल (19), नरेश (21) सहित एक नाबालिग की गतिविधियां संदिग्ध मिली। इस पर एसपी डॉ. रवि ने एएसपी विजय स्वर्णकार, डीएसपी ओमेंद्र सिंह के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों के घरों दबिश दी। जहां सभी फरार मिले। इसके बाद रिश्तेदारों व संदिग्ध ठिकानों पर भी दबिश दी। लेकिन, आरोपियों का कहीं सुराग नहीं लगा। बाद में सभी आरोपियों के धामनियां के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस बल ने जंगल को घेर सभी आरोपियों को दबोच लिया।
Read More : शराब के नशे में दोस्त बना कातिल, सिर पर ईंट मार उतारा मौत के घाट
प्रेम प्रसंग के शक में की थी हत्या
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी रामस्वरूप ने मृतक रोजगार सहायक की पूर्व प्रेमिका से प्रेम प्रसंग होने के शक में हत्या करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि 20 दिन पहले सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर रोजगार सहायक से बात करता था। फिर उसे सालरखोह के जंगल में मिलने के बहाने से बुलाया। वहां साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने की नीयत से मृतक के चेहरे पर तेजाब डाल दिया।
पुलिस टीम में यह रहे मौजूद
पुलिस टीम में छबड़ा थानाधिकारी रामानंद यादव, हरनावदाशाहजी थानाधिकरी रविन्द्र सिंह, सारथल थानाधिकारी नंदसिंह, एएसआई भगवान सिंह मौजूद रहे।