‘बिग बॉस’ का सियासी घर : जयपुर में चला दाल बाटी चूरमा तो इंदौर में हुई पोहा दूध जलेबी की पार्टी
कोटा. छोटे पर्दे पर भले ही बिग बॉस का 14वां ( Bigg Boss Season 14 ) सीजन ओंधे मुंह गिर पड़ा हो, लेकिन कोटा दक्षिण नगर निगम ( Kota South Municipal Corporation ) के पहले सियासी सीजन का बिग बॉस ( Bigg Boss ) जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। यहां बिग बॉस के साथ ही उनके घर भी दो-दो हैं। एक ने इंदौर में तो दूसरे ने जयपुर में अपने-अपने कंटेस्टेंट को बसा रखा है। हालांकि डबल इविक्शन का रोमांचक दौर 10 नवंबर को देखने को मिलेगा जब किसी एक घर का मुखिया दक्षिण का विनर बनेगा और दूसरा घर से बाहर होगा।
Read More: बाड़ाबंदी में कोटा महापौर की कुर्सी: उत्तर हाथ में, दक्षिण घात में….
कोटा के मतदाताओं ने पहली बार सियासी बाड़ेबंदी का नजारा देखा है। जो किसी भी सूरत में मशहूर टीवी शो ( Bigg Boss ) के घर से कम रोमांचक नहीं लगता। सियासी दलों के मुखिया फिलहाल बिग बॉस ( Bigg Boss ) से बिल्कुल भी कमतर नजर नहीं आ रहे। महापौर ( Mayor ) की कुर्सी कब्जाने के लिए दोनों ही दलों ने इलेक्शन कंटेस्टेंट यानि पार्षदों को अपने-अपने घर में कैद कर रखा है। हालांकि उन्हें रोजाना वही पुराना टास्क दिया जाता है कि किसी भी सूरत में एकजुट रहना है और चुनाव जीतना है।
BIG News: संडे को गुमानपुरा में थम जाएगा वाहनों का शोर, सिर्फ पैदल ही चलेंगे लोग
जमकर चल रहे पार्टियों का दौर
चुनाव जीतकर आए 36-36 पार्षदों के साथ कांग्रेस ( Congress ) ने तीन और भाजपा ( BJP ) ने दो निर्दलीयों की अपने-अपने बिग बॉस के घर बाड़ाबंदी कर रखी है। इन पार्षदों को एकजुट रखने के लिए इनके गुटों के मुखियाओं को भी साथ ही रखा गया है। बाड़ेबंदी में पार्षद कहीं बोर न हो जाएं इसीलिए रोज पार्टियों के दौर भी चल रहे हैं। एक ओर भाजपाई खेमे वाले बिग बॉस के घर पोहा-जलेबी पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं तो दूसरी ओर कांग्रेसी खेमे वाले बिग बॉस के घर दाल-बाटी और चूरमे की पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Read More: कोटा में दिनदहाड़े ठगी! कागज की गड्डी थमा नकदी ले भागे बदमाश
10 को एलिमिनेशन राउंड
कोटा दक्षिण का सियासीबिग बॉस कौन होगा इसका पता 10 नवंबर की शाम तक चल जाएगा। इसी हफ्ते नॉमिनेशन राउंड पूरा होते ही एलिमिनेशन का दौर भी शुरू हो गया था। दोनों सियासी दलों में मुकाबला टाई होने के बाद मतदाताओं की निगाहें बागियों पर आ टिकी थी। दोनों ही दलों के चार-चार बागी चुनावी मुकाबला जीतने के बाद नगर निगम तक पहुंचे थे। लेकिन, बेहद गंभीर हो चुकी इस सियासी मुकाबले में इंटरटेनमेंट का तड़का तब लगा जब तीन बागियों ने अपनी पार्टियों को वापसी के नाम पर टका सा जवाब यानि ना कह डाली। अब देखना होगा कि आखिर यह तीनों किस ओर झुकते हैं और किसके हाथ जीत की बाजी लगती है, लेकिन फिलहाल कोटा दक्षिण के सियासी दंगल में बिग बॉस के घर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
BIG News: कोटा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 15 लाख की 33 बाइक जब्त