Coronavirus : राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना ( Coronavirus ) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार कहर बढ़ता जा रहा है। ( Covid-19 ) पिछले दिनों हुए चुनावों में बरती गई लापरवाही का नतीजा पॉजीटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के रूप में अब सामने आ रहा है। इसे कोरोना की दूसरी लहर का परिणाम भी कह सकते हैं। राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ( Rajasthan Health Minister Raghu Sharma ) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी है। मंत्री शर्मा को जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल ( RUHS Hospital ) में भर्ती कराया गया है।
Read More: राजस्थान में कोरोना हुआ बेकाबू, कोटा में फिर लगी धारा 144, पढि़ए, कितने महीने रहेगा असर
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। उधर, सीएम अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने भी रघु शर्मा से फोन पर बात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में जिला परिषद चुनाव व अन्य कार्यों में व्यस्त थे। उन्होंने कुछ स्थानों पर चुनाव प्रचार के लिए जनसभाओं में भी शिरकत की थी।
Read More: वर्दी पर भारी पड़ी अय्याशी, सब इंस्पेक्टर बना गोल्ड लूट का सरगना, पढि़ए, बेहद चौंकाने वाला खुलासा
गौरतलब है कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र केकड़ी की तीनों पंचायत समितियों में कांग्रेस का प्रधान बनवाने के लिए पूरी ताकत झौंक दी थी। केकड़ी में केकड़ी पंचायत समिति के साथ सरवाड़ और सावर पंचायत समिति भी आती है। 20 नवंबर को उन्होंने सावर पंचायत समिति के गांवों का दौरा किया, जबकि इससे पहले केकड़ी और सरवाड़ पंचायत समिति के गांवों का दौरा कर चुके हैं। केकड़ी की इन तीनों पंचायत समितियों में 23 नवम्बर को मतदान है। इस बीच उनके कोरोना पॉजिटिव आने से वे अस्पताल में भर्ती हैं।