Video : खौफनाक खुलासा: तुम पैसे लूटना, मैं गोली मार दूंगा…
– डकैती की साजिश रचते 6 बदमाश गिरफ्तार
– एक देसी कट्टा, रिवाल्वर, चार चाकू बरामद
– मध्यप्रदेश, कोटा व बारां से चुराई 4 बाइकें बरामद
कोटा. अयाना थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर डकैती ( Robbery ) का षडय़ंत्र रचते 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, रिवाल्वर, चार धारदार चाकू सहित मध्यप्रदेश, कोटा व बारां से चुराई गई 4 बाइकें बरामद की है। आरोपियों की उम्र 19 से 26 साल के बीच है। जो मौज मस्ती, शराब पार्टी और हथियारों के बल पर प्रभाव दिखाने के लिए अपराध करते थे।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि गुरुवार को अयाना थानाधिकारी राजेंद्र मीणा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र की सुरताक पुलिया के नीचे 6 संदिग्ध बदमाश छुपकर बैठे हैं। वे किसी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की वारदात अंजाम देने की बात कर रहे हैं। इस पर थानाधिकारी मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सादा कपड़ों में पुलिसकर्मियों को घटना की तस्दीक के लिए भेजा। वहां से इशारा मिलने पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर सभी बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार हुए आरोपियों में बैरवा बस्ती अयाना निवासी विनोद उर्फ पकौड़ा (20), गोलु वर्मा (21), वार्ड 12 निवासी अंकित बैरवा (22), महावीर बैरवा (26), प्रेमपुरा अयाना निवासी सुरेंद्र बैरवा (19), इटावा निवासी विनोद (19) शामिल है।
Read More: वर्दी पर भारी पड़ी अय्याशी, सब इंस्पेक्टर बना गोल्ड लूट का सरगना, पढि़ए, बेहद चौंकाने वाला खुलासा
अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, एक रिवाल्वर, चार चाकू और मध्यप्रदेश, बारां व कोटा से चुराई गई 4 बाइक जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर वाहन चोरी नेटवर्क सहित अन्य संगीन वारदातों के खुलासे का प्रयास कर रही है।
बीच में आने वाले को मार दूंगा गोली
सादा कपड़ों में घटना की तस्दीक करने सूरताक पुलिया के पास पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिया के नीचे छिपकर बैठे 6 बदमाशों में से एक बदमाश अपने साथियों से कह रहा था कि गुरुवार देर शाम को बम्बोरी कलां पेट्रोल पम्प को लुटेंगे, तुम पांचों एक साथ पम्प पर बने कैबिन में घुस जाना और गल्ले में रखे सारे पैसे निकाल लेना। मंै दरवाजे पर पिस्टल लेकर खड़ा रहूंगा। इस दौरान कोई बीच में आया तो उसे गोली मार दूंगा।
Read More : शराब की अवैध दुकान चलवा रहा था आबकारी निरीक्षक, बंद करवाने के लिए लेता था लाखों की बंधी, एसीबी ने दबोचा
मौजमस्ती के लिए करनी थी वारदात
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मौजमस्ती व शराब पार्टी के लिए डकैती की वारदात को अंजाम देना था। साथ ही हथियारों के दम पर क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाना चाहते थे। दबिश देने के दौरान सभी आरोपी पुलिस को सामने देख भागने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को दबोच लिया।
Read More: किसानों से भरी बोलेरो को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 5 की दर्दनाक मौत, 6 घायल
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
जिले में चोरी, नकबजनी, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी व पेट्रोल पम्प डकैती की साजिश रचने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में ग्रामीण एएसपी पारस जैन, इटावा डिप्टी शुभकरण खींची, अयाना थानाधिकारी राजेंद्र मीणा, हैड कांस्टेबल साजिद हुसैन, कांस्टेबल मुकेश कुमार, महीपाल, प्रकाश सिंह, वीरेंद्र सिंह व हेमराज शामिल रहे।