बिफरी बेनीवाल : मेरे सामने ऐसी गंदगी तो फिर पीछे क्या होता होगा?
– अस्पताल में सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर नहीं आई राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष
कोटा. जेकेलोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत ( Infants Death Case in JK Lone Hospital ) के मामले में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल शनिवार दोपहर 12.15 बजे कोटा पहुंची और जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की सफाई व्यवस्था से वे संतुष्ट नजर नहीं आईं। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि साफ-सफाई को लेकर इतना हंगामा होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं है। निरीक्षण के दौरान भी सफाई नहीं है तो रोजमर्रा में क्या होती होगी। गंदगी रहेगी तो बच्चे कैसे बीमार नहीं होंगे? अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत है।
VIDEO : कोहराम के बाद मरहम : जयपुर से कोटा दौड़े डॉक्टर, रातोंरात शुरू हुआ ‘NICU’
बच्चों की मौत चिंता का विषय
बेनीवाल ने कहा कि नवजात बच्चों की मौतें होना चिंता का विषय है। प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा व अन्य चिकित्सकों से बात कर बच्चों की मौत और व्यवस्थाओं से संबंधित तथ्यात्मक रिपोर्ट सात दिन में देने को कहा है।
Read More: लोकसभा अध्यक्ष ने अफसरों को लिया आड़े हाथ, कहा- संसाधन नहीं तो बताएं, हैं तो मौत क्यों?
नजर आ रही चिकित्सकों की लापरवाही
निरीक्षण के दौरान बेनीवाल ने गायनिक वार्ड में प्रसूताओं से मुलाकात की। इसमें कुछ मरीजों ने चिकित्साकर्मियों की शिकायत करते हुए कहा कि बच्चे रोते रहे और हम गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन डॉक्टर देखने तक नहीं पहुंचे। उन्होंने माना कि मरीजों के परिजन गुहार लगाते आते हैं, लेकिन चिकित्सक उन पर ध्यान नहीं देते। इसमें साफ तौर पर चिकित्सकों की लापरवाही नजर आती है। इस दौरान उनके साथ एडीएम सीलिंग सत्यनारायण आमेटा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष फातिमा सुल्तान, राजकीय बालिका बालिका गृह अधीक्षक श्वेता शर्मा और बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।