पीएचईडी कर्मचारी को मिनी ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को मिनी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर मिनी ट्रक के अगले पहिए के नीचे आ गया। ट्रक का पहिया उसके सिर से गुजर गया। इससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया।
VIDEO : भाजपा पार्षदों का चढ़ा पारा, बोले- कचरे से भरी ट्रोलियां निगम कार्यालय में कर देंगे खाली
हैड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि छावनी निवासी सुभाष चंद पीएचईडी विभाग में अकेलगढ़ प्लांट में कार्यरत थे। वे सुबह 9 बजे करीब ड्यूटी के लिए घर से बाइक से निकले थे। दोपहर को किसी काम से बाहर गए थे। लौटते वक्त सीएडी सर्किल की तरफ आ रहे थे, तभी पीछे से भूसे से भरा मिनी ट्रक आ रहा था। साजीदेहड़ा पुलिया के पास मिनी ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे सुभाष उछलकर सड़क पर गिर पड़े और मिनी ट्रक के अगले पहिए के नीचे आ गए। सिर से ट्रक का पहिया गुजरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
VIDEO : मंत्री धारीवाल का ऐलान: सबसे खूबसूरत होगा कोटा का ये चौराहा