VIDEO : कलक्टर राव : नया पता सेंट्रल जेल कोटा, बैरक 24 और कैदी नम्बर 2446
– राव का होगा नार्को टेस्ट, वॉइस सैंपल देने से किया इन्कार
TISMedia@Kota. रिश्वत के मामले में बारां के पूर्व जिला कलक्टर इंद्र सिंह राव आखिरकार जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। लेकिन, पर्दे के पीछे अभी कई खुलासे होने बाकी हैं। इसके लिए एसीबी राव के नार्को टेस्ट और वॉइस सैंपल लेने की तैयारी में है। एसीबी की विशेष टीम में शामिल एडिशनल एसपी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि जिस फाइल को लेकर रिश्वत ली गई थी, हमने उसकी डिटेल भी ली है।
VIDEO : घूसकांड : बारां के पूर्व कलक्टर इंद्रसिंह राव को जेल भेजा
आईएएस राव ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। इस पर नार्को और वाइस सैंपल देने की मांग की थी लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया। ऐसे में एसीबी अब कोर्ट के माध्यम से राव के नार्को टेस्ट व वाइस सैंपल लेने की कोशिश करेगी। ताकि, इस मामले में कई अहम खुलासे हो सके। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी के मुद्दे पर राव से पूछताछ की थी, जिसमें स्पष्ट किया है कि कौन सी प्रॉपर्टी कब खरीदी गई है, इसका पूरा अलग रिकॉर्ड बनाया जा रहा है, जो भी संपत्ति है उससे इसका मिलान किया जाएगा।
Read More : फेसबुक आईडी हैक कर महिलाओं को करता था अश्लील मैसेज, पुलिस ने दबोचा
24 नम्बर बैरक में रहेंगे राव
न्यायाधीश द्वारा राव को जेल भेजने के आदेश के बाद एसीबी टीम राव को लेकर करीब 3 बजे सेंट्रल जेल पहुंची। उन्होंने कोर्ट पहन रखा था। वहां से तलाशी कक्ष में पहुंचे। जहां जमा तलाशी के बाद उन्हें सीधा जेल भेजा गया। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने तत्कालीन कलक्टर राव से बात करने का प्रयास किया लेकिन वे कुछ नहीं बोले। राव का कैदी नम्बर 2446 है और उन्हें बैरक नम्बर 24 में रखा गया है।