एक साथ उठे पांच जनाजे, बूढ़े पिता के कंधों पर जवान बेटों का जनाजा देख रो पड़ा कैथून
-मगफिरत की दुआओं के साथ अंतिम विदाई को उमड़े सैंकड़ों लोग
कोटा. कोटा-बारां फोरलेन हाइवे पर सोमवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 5 युवक अकाल मौत का शिकार हो गए। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शवों को लेकर एम्बुलेंस जैसे ही कैथून पहुंची तो हर तरफ कोहराम मच गया। पूरा कस्बा शोक में डूब गया। मृतकों के परिजनों की चीत्कार से लोगों का कलेजा कांप उठा। जोहर की नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की गई। 5 जनाजे एक साथ उठे तो हर किसी की आंखें नम हो गई। बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का जनाजा देख कस्बेवासियों की रुलाई फूट पड़ी। जनाजे में शरीक होने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। सैंकड़ों की तादाद में लोगों ने मृतकों को मगफिरत की दुआओं के साथ अंतिम विदाई दी। दोपहर ढाई से तीन बजे करीब कस्बे के कब्रिस्तान में शवों को सुपुर्द-ए-खाक
किया गया।
Read More : चलती कार का हाइवे पर फटा टायर, सड़क से उछल खेतों में पलटी, 5 दोस्तों की मौत, 6 की हालत नाजुक
10-10 लाख की आर्थिक सहायता की मांग
भाजपा पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत मृतकों को श्रृद्धांजली देने पहुंचे। जनाजे पर फूल चढ़ाकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए सहायता देने की मांग की है।
Read More : यूडीएच मंत्री धारीवाल अस्पताल में भर्ती : दिल में निकले दो ब्लॉकेज
गौरतलब है कि सोमवार शाम कोटा-बारां नेशनल हाइवे स्थित कराडिय़ा गांव के पास भीषण हादसा हुआ था। तेज रफ्तार कार के टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलटी खा गई थी। हादसा इतना भयानक था कि कार सड़क से उछलती हुई खेतों में जा गिरी। इससे कार सवार 4 जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। कार में 12 जने सवार थे, जो बारां से किसी कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे थे। हादसे में बिलाल, राशिद, परवेज, मुजाहिद्दीन व हसन की मौत हो गई थी।