महाकाल के दर्शन कर घर लौट रहे बेटे की कोटा में मौत, सदमे से मां का भी टूटा दम
TISMedia@Kota. महाकाल के दर्शन कर उज्जैन से घर लौट रहे एक ट्रेन यात्री की कोटा में अचानक तबीयत खराब हो गई। जीआरपी ने एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की अकाल मौत की खबर जैसे ही उसकी मां को लगी तो सदमें से उनकी भी मौत हो गई। इसकी जानकारी मृतक के परिजनों के कोटा आने पर लगी।
Read More : कोटा-लालसोट हाइवे पर पलटी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन की कार, बाल-बाल बचा परिवार
जीआरपी हैड कांस्टेबल कुंवरपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली के गोकुलपुरी निवासी दो दोस्त जयश्रीदास (40) व संजय के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गया था। वहां से मंगलवार को इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान रात साढ़े दस बजे कोटा से आधे घंटे पहले जयश्रीदास की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस पर संजय ने कोटा जंक्शन पर सूचना दी। जैसे ही ट्रेन कोटा पहुंची तो वहां पहले से तैयार खड़ी 108 एम्बुलेंस से एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More : राजस्थान में सनसनीखेज मामला : पुलिस थाने में ही फांसी के फंदे पर झूली महिला सिपाही
सूचना पर मृतक की पत्नी व परिजन बुधवार सुबह कोटा पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। परिजनों की ओर से कोई भी शिकायत नहीं दी गई। परिजनों ने बताया कि बेटे की मौत की सूचना से उसकी मां को गहरा सदमा लगा है। जिससे उनकी भी मौत हो गई। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच में जुटी है।