VIDEO : झालावाड़ में दिनदहाड़े 38 लोगों का अपहरण, 100 बदमाशों ने महिलाओं व बच्चों को बनाया बंधक

– पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाए सभी बंधक
– मध्यप्रदेश तक बस का पीछा करती रही पुलिस

TISMedia@. झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में बुधवार को दिनदहाड़े 100 लोगों द्वारा 38 लोगों का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के 3 घंटे बाद ही सभी अपहृत महिलाएं व बच्चों को सकुशल दस्तयाब कर लिया है। साथ ही 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 लोहे के पट्टे (तलवारनुमा हथियार), 1 बाइक की चैन, 1 धारदार तलवार, 1 कार बरामद की है। शेष 94 अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Read More : बर्ड फ्लू का कहर : कोटा में आज फिर 16 पक्षियों की मौत, रामगंजमंडी में 212 मुर्गियां मिली मृत

पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि आलोट (मप्र) के कलसिया गांव निवासी100 लोग बस, कार व बाइक से झालावाड़ के उन्हेल कस्बे के बामनदेवरिया कंजर डेरा पहुंचे। यहां उन्होंने हथियारों की नोक पर महिला व बच्चों समेत 38 लोगों को बंधक बनाया और अपहरण कर बस से मध्यप्रदेश की ओर ले गए। सूचना पर उन्हेल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को देख अपहरणकर्ता बाइक, कार व बस में बैठ भागने लगे। इस पर पुलिस ने 6 अपहरणकर्ताओं को डिटेन कर बस का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख अपहरणकर्ताओं ने सभी अपहृरत महिला व बच्चों को आलोट में उतार फरार हो गए। जबकि, पुलिस ने 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 लोहे के पट्टे (तलवारनुमा हथियार), 1 बाइक की चैन, 1 धारदार तलवार, 1 कार बरामद की है। शेष 94 अपहरणकर्ता फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट व एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : घूसखोरी के आरोपी बारां पूर्व कलक्टर इंद्रसिंह राव व पीए महावीर को कोर्ट ने 20 जनवरी तक जेल भेजा

चोरी के शक में किया अपहरण
आरोपियों ने चोरी के शक में बामनदेवरिया व हाजर्डिया कंजर डेरों में धावा बोला था। इस दौरान पुरूष डेरों से भाग गए थे। मौके पर महिलाएं व बच्चे ही मौजूद थे। जिन्हें आरोपियों ने हथियारों की नोक पर बंधक बनाया फिर बस में बिठाकर अपहरण कर ले गए थे। इस मामले में अपहृत महिलाओं द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। लेकिन पुलिस ने स्वत:संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज मामला दर्ज किया।

Kota Coaching : जश्न में डूबी शिक्षा नगरी, ढोल नगाड़ों के बीच आतिशबाजी से गूंजा आसमान

इन्हें किया गिरफ्तार
अपहरण के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के आलोट थानाक्षेत्र के कलसिया गांव निवासी हैं। पुलिस ने सुरेश सिंह उर्फ सूरज सिंह, बहादुर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मानसिंह सौंधिया, नारायण सिंह, गुमान सिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
उन्हेल थानाधिकारी भंवर सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, रामनिवास, भंवर लाल, रविन्द्र कुमार, श्योजीराम, सुरजाराम, विनोद कुमार, विनोद कुमार, सुखी देवी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!