Mock drill : Video : कोटा एयरपोर्ट में घुसे आतंकियों ने हाइजैक किया प्लेन, 40 मिनट में ही जवानों ने ढेर किए आतंकी
-विमान हाइजैक की सूचना से मंगलवार को शहर में मचा हड़कम्प
TISMedia@Kota. कोटा एयरपोर्ट पर आतंकवादियों द्वारा विमान हाइजैक करने की सूचना से मंगलवार को शहर में हड़कम्प मच गया। शहरभर में सघन नाकाबंदी कर दी गई। सड़कों पर पुलिस, एटीएस व सैनिकों का काफिला देख अनहोनी की आशंका के चलते लोग सहम गए। शासन-प्रशासन समेत तमाम अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे। इंटेलिजेंस बम डिस्पोजल स्क्वायड द्वारा एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया। मौके पर एंबुलेंस व अग्निशमन दमकलें पहुंची। थोड़ी देर बार पता चला कि ये आतंकवादियों द्वारा प्लेन हाईजैक करने की मोक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) थी। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
VIDEO: चौतरफा विरोध के बाद बैकफुट पर आए दिलावर : बोले-कृषि कानून का विरोध करने वाले किसानों के दुश्मन
दरअसल कोटा एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। अचानक इमरजेंसी अलार्म बजने से प्रशासन हरकत में आया। आतंकवादियों द्वारा प्लेन हाईजैक की सूचना सामने आई। इस पर एटीएस व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। सर्च अभियान चलाया गया। जवानों ने अपनी-अपनी पोजिशन लेकर आतंकियों से मुकाबला किया। हथियारबंद जवानों ने आतंकवादियों को मार गिराया।
40 मिनट में आतंकियों का सफाया
जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। अग्निशमन दस्ता, एम्बुलेन्स मुस्तैद रहा। मॉक ड्रिल के दौरान जवानों ने हाईजैक विमान को आतंकियों से मुक्त कराया। वहीं, आमजन को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। लगभग 40 मिनट के ऑपरेशन के बाद आतंकी हमले को विफल करने का मॉक ड्रिल सफल हुआ।
Rajasthan Congress : सड़कों पर आई गुटबाजी, आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, जमकर चले लात-घूंसे
मॉक ड्रिल देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
एयरपोर्ट पर आतंकियों द्वारा विमान हाइजैक करने की आयोजित मॉक ड्रिल देखने के लिए हवाई अड्डे के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। झालावाड़ रोड से गुजर रहे राहगीर भी अपने वाहनों को रोक मॉक ड्रिल देखने लगे।
रूटिन प्रक्रिया है मॉक ड्रिल
एयरपोर्ट इंचार्ज नरेंद्र मीणा ने बताया कि ये रूटीन प्रक्रिया है। हर साल की जाती है। विमान हाइजैक होने की स्थिति में कैसे ऑपरेशन को अंजाम दिया जाए, इसी को लेकर मॉक ड्रिल की गई थी।