जिला कलक्टर की हिदायदः कोई छूटने न पाए, सभी को टीका लग जाए
TISMedia@Kota. जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि सभी अधिकारी कोरोना टीकाकरण अभियान में जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्थाऐं समयबद्ध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अब समाप्ति की ओर है, टीकाकरण के प्रति किसी तरह की भ्रांति नहीं फैले तथा चरणबद्ध रूप से सभी चिकित्सा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाऐं समय पर की जाये।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कोविड टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक ले रहे थे।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण कक्ष की तैयारी से लेकर टीका लगवाने वाले चिन्हित चिकित्साधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं व प्रोटोकॉल के अनुसार सत्यापन व आब्जर्वेशन कक्ष की व्यवस्थाऐं गुणवत्तापूर्ण की जाये। उन्होंने कहा कि पंजीयन करा चुके सभी कार्मिक टीकाकरण के समय निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
हर सेंटर पर 100 लोगों को लगेगी वैक्सीन
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में 6 स्थानों पर शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ किया जायेगा। प्रत्येक सेंटर पर 100 व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। आरसीएचओ डॉ. देवेन्द्र झालानी ने बताया कि कोटा शहरी क्षेत्र में न्यू मेडिकल कॉलेज, विज्ञान नगर एवं कुन्हाड़ी चिकित्सा संस्थान में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। बैठक में सत्यनारायण अमेठा, दीप्ति मीणा, राजपाल सिंह, प्रतिभा देवठिया, भगवत सिंह हिंगड़, डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय, नरेन्द्र वर्मा, आकांक्षा शर्मा, डॉ. अभिमन्यु शर्मा व सौरभ शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में 6 स्थानों पर शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ किया जायेगा। प्रत्येक सेंटर पर 100 व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। आरसीएचओ डॉ. देवेन्द्र झालानी ने बताया कि कोटा शहरी क्षेत्र में न्यू मेडिकल कॉलेज, विज्ञान नगर एवं कुन्हाड़ी चिकित्सा संस्थान में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। बैठक में सत्यनारायण अमेठा, दीप्ति मीणा, राजपाल सिंह, प्रतिभा देवठिया, भगवत सिंह हिंगड़, डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय, नरेन्द्र वर्मा, आकांक्षा शर्मा, डॉ. अभिमन्यु शर्मा व सौरभ शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।