CBSE Board Exam:  बोर्ड ने जारी की डेट शीट, जानिए क्या हुए बड़े बदलाव

–  बोर्ड परीक्षाएं 04 मई से शुरू होंगी, प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे शुरू

–  दसवीं की परीक्षा 7 जून तो 12वीं की परीक्षा 11 जून को खत्म होगी

TISMedia@Kota. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। इस बार CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में 30 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। दोनों कक्षाओं की लिखित परीक्षाएं 04 मई से शुरू होंगी। जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 01 मार्च से शुरू हो जाएंगे।

सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएं ढाई महीने की देरी से होंगी। पिछले साल 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो गई थीं। हालांकि बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं से तीन महीने पहले ही डेट शीट जारी कर दी है, ताकि विद्यार्थी अभी से तैयारी में जुट जाएं।

Watch More: सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ से सुनिए बोर्ड परीक्षाओं में हुए बदलाव की जानकारी 

शेड्यूल होगा छोटा

सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में बोर्ड ने एक और बड़ा बदलाव किया है। इस बार परीक्षाओं का शेड्यूल पहले से छोटा होगा। साल 2020 की बात करें तो सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 45 दिन चली थीं, लेकिन इस बार यह छह दिन पहले ही यानि सिर्फ 39 दिनों में ही खत्म हो जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड 15 जुलाई तक परीक्षा परिणाम भी घोषित कर देगा।

12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में

सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि शिड्यूल छोटा होने के कारण एग्जाम जल्दी खत्म करने के लिए बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में करवाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होंगी। सुबह की शिफ्ट में आंसर बुक 10 बजे से 10.15 बजे के बीच और दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से 2.15 बजे के बीच बांट दी जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का वक्त मिलेगा।

READ MORE : धरने पर बैठे Students का फूटा गुस्सा, बोले-कोरोना ने चौपट की पढ़ाई, कोर्स अधूरा फिर कैसे दें परीक्षा

मल्टीपल च्वाइश क्वेश्चन आएंगे ज्यादा

सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि इस बार एग्जाम में 33 प्रतिशत इंटरनल च्वाइस क्वेश्चन होंगे। साथ ही मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन भी ज्यादा पूछे जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में ऐसे सवालों की संख्या में 10 फीसदी इजाफा करने में जुटा है। विस्तृत डेटशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर डाउनलोड कर लें। ताकि किस दिन कौन सी परीक्षा है इसका पहले से ही पता चल सके।

सिलेबस हुआ कम, परीक्षा केंद्र बढ़े

कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ठीक से न होने के कारण सीबीएसई ने सभी विषयों में 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर दिया है। सभी प्रश्न-पत्रों में 33 प्रतिशत आंतरिक छूट दी जाएगी।बच्चों के स्वास्थ एवं स्वास्थ मंत्रालय की कोरोना प्रोटोकॉल गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए एक कक्षा में सिर्फ 12 बच्चों को परीक्षा में बैठाया जाएगा। इसीलिए सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी कर दी है।

READ MORE : घूसकांड में फंसे IAS इंद्रसिंह राव को कोर्ट ने दिया झटका

ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड

सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ” cbse.gov.in ” पर जाएं। यहां अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें। इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!