1500 रुपए के लिए 3 दोस्तों ने अपने साथी को नहर में फेंका
TISMedia@Kota. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में दोस्तों द्वारा अपने साथी दायीं मुख्य नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। हालांकि, नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने युवक को जिंदा बचा लिया है। जानकारी के अनुसार झालावाड़ निवासी सोनू भील (25) दायीं मुख्य नहर किनारे तीन दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इस बीच पैसों को लेकर उसका विवाद हो गया।
Read More : यहां 40 किमी की दूरी पर टिकी 50 हजार लोगों की जिंदगी!
तीनों दोस्तों ने उसे पकड़कर नहर में फेंक दिया और मौके से भाग गए। युवक के चिल्लाने की आवाज सुन पास ही में मौजूद रेस्क्यू टीम ने उसे डूबने से बचा लिया और उसे जिंदा बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू टीम 2 दिन पहले बहे युवक को घटनास्थल से थोड़े आगे ही तलाश कर रही थी। रेस्क्यू टीम ने बेसुध युवक को उद्योग नगर पुलिस को सौंप दिया।
Read More : पानी में डूबने से किशोरी और युवक की मौत, तीसरे की तलाश जारी
रेस्क्यू टीम के गोताखोर चंगेज खान ने बताया कि दायीं मुख्य नहर में डूबे युवक गुल मोहम्मद की तलाशी के लिए रेस्क्यू अभियान चला रखा है। दो दिन से कोई सफलता नहीं मिल पाई है। गुरुवार को भी रेस्क्यू टीम नहर में डूबे युवक की तलाश कर रही थी। वो शनि मंदिर से 200 मीटर दूर अचानक उनकी नजर नहर में बह रहे युवक पर गई। गोताखोरों ने युवक को नहर से बाहर निकाला और उससे पूछताछ की। जिसमें सोनू ने बताया कि वो प्लम्बर का काम करता है। तीन दोस्त राकेश,मनोज व सुरेंद्र के साथ शराब पीने नहर किनारे आया था। चारों दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान उसके दोस्तों ने 1500 रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर दोस्तों ने नहर में धक्का दे दिया।