कोटा में बड़ी चोरी, लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और बुलट उड़ा ले गए बदमाश
परिवार जियारत करने गया था अजमेर, बच्चों के गुल्लख भी नहीं छोड़े
-सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चुरा ले गए
TISMedia@Kota. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही। आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में बदमाश सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार देर रात बोरखेड़ा इलाके में चोरों ने एक मकान पर धावा बोला। मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और 2.50 लाख नगद, 8 तोला सोने के जेवर, चांदी के जेवर, बच्चों के गुल्लख में रखे करीब 80 हजार रुपए चुरा ले गए। साथ ही घर में खड़ी बुलट बाइक भी चुराकर ले गए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। पीडि़त परिवार ने बोरखेड़ा थाने में चोरी की शिकायत दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की।
Read More : हत्यारी टाइल्स! कोटा में ठेकेदार की ले ली जान
पीडि़त इमरोज खान ने बताया कि उनका बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई का काम है। 11 फरवरी को वो पत्नी व दो बच्चों के साथ कार से अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह पर जियारत करने गए थे। 13 फरवरी अल सुबह 3 बजे कोटा लौटे तो मकान के बाहर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर देखा तो बुलट गायब थी। अंदर कमरों के भी ताले टूटे मिले। घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने अलमारी चेक की तो वो भी अस्त व्यस्त थी।
Read More : कोटा में कदम रखते ही भरतपुर की लड़की को लगा 5.50 लाख का फटका
लाखों रुपए और जेवरात कर गए साफ
अलमारी में एक बैग रखा हुआ था, जिसमें 5 तोले का सोने का पेंडल, 3 तोले की चेन, कान के झुमके, सोने व चांदी की अंगूठी, चांदी के सिक्के, पायजेब रखे हुए थे। वो बैग भी गायब था। घर में ढाई लाख रुपए नगद रखे थे, जो चोर ले गए। साथ ही बच्चों के गुल्लख में 80 हजार रुपए थे। अज्ञात बदमाश सभी चुराकर ले गए। इमरोज ने बताया कि करीब 10 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है।