छात्रों की चेतावनी : सिलेबस में कटौती करो, नहीं तो आंदोलन के लिए रहो तैयार
छात्रों ने प्रदर्शन कर प्राचार्य का किया घेराव
TISMedia@Kota. कोटा विश्वविद्यालय ( Kota Univarsity ) द्वारा पाठ्यक्रम तय नहीं करने और सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म जमा नहीं होने से नाराज विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। ( Student Protest ) गवर्मेंट कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष विनयराज सिंह की अगुवाई में विद्यार्थियों ने प्राचार्य का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने सिलेबस में कटौती करने और पूरक परीक्षा पोर्टल दोबारा खोलने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
Read More : कोटा में बड़ी चोरी, लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और बुलट उड़ा ले गए बदमाश
छात्रसंघ अध्यक्ष विनयराज ने बताया कि 18 जनवरी से विवि और महाविद्यालय खोल दिए गए हैं लेकिन पाठ्यक्रम तय करने, परीक्षाओं को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं होने से विद्यार्थियों में असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। जबकि, हाल ही में विवि ने पुनर्मूल्यांकन का परिणाम भी जारी कर दिया। ऐसे में कई विद्यार्थी सप्लीमेंट्री की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। क्योंकि, सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म जमा करने की तिथि पहले निकल चुकी है।
Read More : कोटा में कदम रखते ही भरतपुर की लड़की को लगा 5.50 लाख का फटका
गौरतलब है कि कोटा विवि ने पुनर्मूल्यांकन के साथ-साथ सप्लीमेंट्री के फॉर्म भी जमा करवा लिए। कई विद्यार्थी इसी उम्मीद में थे कि उनके पुनर्मूल्यांकन में ही नम्बर बढ़ जाएंगे। इस कारण उन्होंने सप्लीमेंट्री फॉर्म जमा नहीं करवाए लेकिन जब नम्बर बढऩे की बजाए सप्लीमेंट्री आ गई तो अब वे कैसे परीक्षा दे पाएंगे। जबकि 15 फरवरी से सप्लीमेंट्री की परीक्षा होने जा रही है। साथ ही जो परीक्षा देंगे उनका परिणाम कब तक आएगा और किस प्रकार वह अगले सत्र की तैयारी करेंगे, इसको लेकर छात्र परेशान हैं। उधर, सिलेबस की गाइडलाइन जारी नहीं होने से विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर परेशान हैं। कैसे वे परीक्षाओं की तैयारी करें, उनके पास अब केवल सीमित समय ही बचा है।