भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश : राजस्थान से भैंसें चुराते और यूपी-एमपी में लगाते ऊंची बोली
- 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 भैंसें बरामद
TISMedia@Kota. कोटा पुलिस ने भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 3 भैंसें भी बरामद की है। आरोपी हाड़ौती से भैसें चुराकर उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश ले जाकर बेचते थे। पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ ने बताया कि शम्भूपुरा कुन्हाड़ी में 27 जनवरी को 8 भैंसें चोरी हुई थी। विशेष टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना दीपक नायक व कैलाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई गई 2 भैंसें भी बरामद की है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त दो पिकअप भी जब्त किए हैं। फिलहाल गिरोह के सात आरोपी फरार है। इनके साथी धारासिंह नायक, मुकेश उर्फ टेम्पो नायक, हंसराज नायक है, जो आपस में रिश्तेदार है।
Read More : कोटा में बड़ी चोरी, लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और बुलट उड़ा ले गए बदमाश
भैंस चुराने के बाद ऐसे होता था सौदा
आरोपी कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिले के जंगलों में बाइकों से घूमकर रैकी करते हैं और मौका देखकर भैंसें चुराते हैं। आरोपी चोरी की वारदात के लिए लिल्या उर्फ फारूख मेवाती, जावेद खान, अमीर खान उर्फ कमरू मेवाती निवासी कुंजड़ी थाना कामखेड़ा जिला झालावाड़ को साथ लेकर भैंसे चुराने के लिए जंगल में पहुंच जाते थे। वहां से भैसें चोरी करने के बाद सरगना दीपक नायक, लिल्या उर्फ फारूख से प्रत्येक भैंस दस हजार हजार रुपए लेता था और उसमें से दो-दो हजार रुपए अपने साथ रैकी में रहने वालों को बांट देता था। गिरोह ने कनवास थाना खेत्र से भी 8 भैंसे चुराई थी। भैसें चुराने के बाद लिल्या उर्फ फारूख अपने गांव के जंगलों में रखता था और वहां से लोडिंग वाहनों से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मध्यप्रदेश के भोपाल तथा अन्य शहरों में तथा टोंक में बेच देते थे।
Read More : कोटा में कदम रखते ही भरतपुर की लड़की को लगा 5.50 लाख का फटका
ये आरोपी फरार
धनराज नायक निवासी रामडी देवली मांझी, हंसराज, उगरपुरा बारां, मुकेश उर्फ टैम्पो निवासी गायत्री नगर अटरू, धारासिंह ढोटी कोटा ग्रामीण, लिल्या उर्फ फारूख ,कमरू उर्फ कमरूद्दीन, जावेद खां यह तीनों कामखेड़ा थाना जिला झालावाड़ के निवासी हैं।