खून से सना कोटा-रावतभाटा हाइवे : 4 दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत, 2 की हालत नाजुक
कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
कोटा-रावतभाटा हाइवे स्थित बोराबास और रतकांकरा के बीच हुआ हादसा
TISMedia@Kota. कोटा-रावतभाटा हाइवे स्थित बोराबास और रतकांकरा के बीच बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दो युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दोनों शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक किसी निजी शिक्षण संस्थान के सदस्य बताए जा रहे हैं।
Read More : दर्दनाक हादसा : 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 42 की मौत, 6 जिंदा बचे, बाकी बहाव में बहे
जानकारी के अनुसार विज्ञान नगर निवासी फुरकान अहमद, घंटाघर निवासी मोहम्मद रफीक बेलिम, छत्रपुरा तालाब निवासी आसिफ और तालेड़ा निवासी अज्जू कार से रावतभाटा स्थित श्रद्धालय स्कूल व बीएड कॉलेज में बैनर व फलेक्स लगाने जा रहे थे। तभी कोटा-रावतभाटा हाइवे स्थित बोराबास-रतकांकरा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में फुरकान व रफीक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, आसिफ व अज्जू गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमबीएस रैफर कर दिया। अब उनका उपचार एमबीएस अस्पताल में चल रहा है। वहीं, दोनों शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
Read More : शराब के नशे में मामा बना हैवान, कुल्हाड़ी से फाड़ा भांजे का सिर
आरकेपुरम थानाधिकारी रमेशचंद शर्मा ने बताया कि चारों युवक रावतभाटा स्थित स्कूल व बीएड कॉलेज में फ्लेक्स बैनर लगाने जा रहे थे। वहीं, गेहूं से भरा ट्रक रावतभाटा की तरफ से आ रहा था। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।