4 घंटे में 20 करोड़ की जमीन से अतिक्रमण साफ, पुलिस ने पत्थरबाजों को खदेड़ा
सरकारी जमीन पर 50 से ज्यादा हो रहे थे अतिक्रमण
TISMedia@Kota. मुकुंदरा विहार विस्तार योजना में 20 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को यूआईटी ने धवस्त कर दिया। अतिक्रमण निरोधक दस्ता पुलिस लवाजमे के साथ बुधवार सुबह 11 बजे आंवली रोजड़ी स्थित मुकुंदरा विहार विस्तार योजना पहुंचा।
Read More : JEE-Main Exam 23 से : मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों पर रहेगा प्रतिबंध
जहां भूमाफियाओं ने सरकारी जमीनों पर 50 से ज्यादा कच्चे-पक्के अतिक्रमण कर रखे थे। साथ ही प्लानिंग काट पक्के मकान भी बना लिए थे। इसके अलावा कई जगहों पर प्लॉट के रूप में जमीनों पर कब्जे के लिए पत्थरों की चारदीवारी कर रखी थी। दस्ते ने कार्रवाई करते हुए 15 बीघा जमीन पर किए गए कच्चे-पक्के निर्माणों पर बुलडोजर चलवाकर जमींदोज किया।
Read More : रेलवे ट्रेक तक पहुंचा किसान आंदोलन, प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर किया कब्जा
4 घंटे चली कार्रवाई के दौरान 25 बाउंड्री वॉल, 8 पत्थर के कोट, 10 झोपडिय़ां और 5 बड़े पत्थर स्टाक तोड़े गए। कार्रवाई का कुछ अतिक्रमियों ने विरोध किया लेकिन पुलिस लवाजमा देख पीछे हट गए। पत्थरबाजी की कोशिश कर रहे अतिक्रमियों को यूआईटी थाने के 40 जवान और आरकेपुरम थाने के जाब्ते ने उन्हें मौके से खदेड़ दिया।