ओटीटी के बाद अब बड़े पर्दे पर उतरेगा “बिग बुल”
TISMedia@कोटा. बिग बुल… नाम तो सुना ही होगा… जी हां, वही हर्षद मेहता जिसने हिंदुस्तान के स्टॉक मार्केट की शक्ल ही बदल कर रख दी थी, लेकिन कहानी का अंत दुखद रहा। मंदड़ियों ने इस तेजड़िए की ऐसी हवा निकाली कि सबकुछ बदल गया। कुछ लोग तो हर्षद की तबाही के पीछे सियासी हाथ भी बताते हैं, लेकिन कहानियां तो कहानियां है।
READ MORE: History Of The Day 19 मार्च: अंत और आरंभ का दिन
बिग बुल की ऐसी ही एक कहानी को लेकर कुछ महीनों पहले ओटीटी पर स्कैम 1992 नाम से सीरिज रिलीज हुई थी… जिसकी सफलता ने तमाम कीर्तिमान रचे। इससे प्रेरित होकर अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन हर्षद मेहता की जिंदगी पर बड़ी फिल्म ‘द बिग बुल’ बना रहे हैं। जिसका टीजर उन्होंने हाल ही में रिलीज किया था।
अजय देवगन ने अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म ‘द बिग बुल’ का टीजर रिलीज करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था “इंट्रोड्यूजिंग द बिग बुल…मदर ऑफ ऑल स्कैम्स।” अब इस मूवी का ट्रेलर आज किसी भी वक्त रिलीज हो सकता है। जबकि फिल्म 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी।
READ MORE: ब्लैक कमांडोज के घेरे में बख्तरबंद गाड़ी से कोटा पहुंचा गैंगस्टर शिवराज
हालांकि फिल्मी पंडित सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए घर-घर तक पहुंच चुकी इस कहानी को दोबारा दर्शकों के बीच परोसने में अजय ने जल्दबाजी कर दी। बिग बुल से लोग कुछ रोज पहले ही मिले हैं। ऐसे में फिल्म को सफल बनाने के लिए अजय देवगन किस तड़के का इस्तेमाल करेंगे यह देखने की बात होगी। और, कुछ नया नहीं हुआ तो इस फिल्म की सफलता की गारंटी क्या होगी? कम से कम बड़े स्टार्स का ग्लैमर तो कतई नहीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह फिल्म अजय देवगन के लिए नया फ्लॉप शो साबित न हो।
फिल्मकारों की ओर से दावा किया जा रहा है कि फिल्म की कहानी 1992 में इंडियन स्टॉक मार्केट में सबसे बड़ा घोटाला करने वाले हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है। अभिषेक बच्चन इसमें लीड रोल निभा रहे हैं। कोकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निकिता दत्ता और इलियाना डिक्रूज की भी अहम भूमिका है।