किसानों के लिए अच्छी खबरी : गहलोत सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला
जयपुर. मौसम की मार से बेजार हुए अन्नदाता को गहलोत सरकार ने बड़ी राहत दी है। आंधी, बारिश और ओले की वजह से
खराब हुई फसलों के मुआवजे का आंकलन कराने के लिए विशेष गिरदावरी कराने के आदेश दिए हैं। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ट्वीट के जरिए सरकार के इस आदेश की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों में फसल खराबा का आंकलन करवाकर जल्द आर्थिक पैकेज प्रदान की जाएगी।
Read More : अनशन पर बैठे पटवारियों ने दी चेतावनी, मांगे पूरी करो, वरना जारी रहेगा आंदोलन
किसानों का नहीं होने देंगे नुकसान
चौधरी ने कहा कि बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों के सपने तबाह हो गए। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई। अन्नदाता की पीड़ा सरकार समझती है। नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रभावित जिलों के कलक्टरों को विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि गत दिनों अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था।
Read More : History of the Day 23 मार्च: शहिदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले…
हाड़ौती में हुआ था व्यापक नुकसान
बेमौसम बारिश संग ओलावृष्टि किसानों पर आफत बनकर गिरी थी। फसलों में व्यापक नुकसान हुआ था। कहीं खेतों में खड़ी फसलें आड़ी पड़ गई तो कहीं सुखाने के लिए रखी फसलें आंधी से इधर-उधर बिखर गई और भिगने से खराब हो गई। सरकार के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी, पटवारी सहित सरकारी अमला नुकसान का आंकलन करने किसानों के बीच खेतों में पहुंचा और रिपोर्ट तैयार कर सरकार के समक्ष रखी। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ओएसडी राजीव दत्ता को दिल्ली से कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में फसल खराबे का जायजा लेने भेजा था। उन्होंने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में घूम नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को भेजी। इसी तरह प्रदेश के संबंधित जिलों से नुकसान की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने किसानों के हित में विशेष गिरदावरी करवाने का फैसला लिया।