JEE Main March 2021: एलन ने फिर मारी बाजी, 4 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 परसेंटाइल
- एलन की काव्या और मृदुल ने हासिल किए 300 में से 300 अंक
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात जेईई मेन 2021 के मार्च सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया। 16 से 18 मार्च तक 334 शहरों के 792 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई इस परीक्षा में पूरे देश से 13 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। जिनमें 4 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं।
काव्या ने रचा इतिहास
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इस परीक्षा में पूरे 13 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। जिनमें 4 एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। इसमें काव्या चैपड़ा ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। जेईई-मेन परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छात्रा ने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए है। इस परफेक्ट स्कोर को प्राप्त करने के साथ ही काव्या पहली छात्रा हो गई है। काव्या ने दिल्ली स्टेट भी टॉप किया है।
READ MORE: JEE Main March 2021: एलन की छात्रा काव्या ने रचा इतिहास, हासिल किए 300 में से 300 अंक
मृदुल का भी जवाब नहीं
बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि काव्या के साथ ही एलन के छात्र मृदुल अग्रवाल ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर के साथ-साथ 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है। वहीं छात्र जैनिथ मल्होत्रा व रोहित सिंह ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। फरवरी जेईई-मेन के परिणामों के साथ मार्च में भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने रिकॉर्ड परिणाम दिए हैं। मृदुल, जैनिथ, रोहित सिंह ने राजस्थान से 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।
फरवरी का रिकॉर्ड दोहराया
इससे पहले फरवरी जेईई-मेन रिजल्ट में भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चार स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल हासिल की थी, जिसमें दो स्टूडेंट्स ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए थे। इसमें सिद्धान्त मुखर्जी, साकेत झा, गुरम्रित सिंह व अनंत कृष्णा किदाम्बी शामिल है। इनमें से सिद्धान्त मुखर्जी व गुरम्रित सिंह ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ-साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त हुए थे।