कोरोना का कोहराम : राजस्थान में 18 मौतें, कोटा में 599 मिले पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। संक्रमण दर लगातार रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है। प्रदेश के बड़े जिलों में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना रोकथाम को लेकर सरकार के सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को राजस्थान में 4401 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, 18 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, जयपुर में सर्वाधिक 657 लोग संक्रमित मिले हैं। कोटा में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। यहां 24 घंटे में ही 599 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा डरावना है। अप्रेल के शुरुआती 10 दिन घातक साबित हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 24 हजार 85 हो गए हैं। कोरोना से मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक 2898 लोग अपनी जान गंवा चूके हैं।
Read More : COVID-19: कोरोना वायरस पर नहीं हो रहा वैक्सीन का असर, बड़ी मुसीबत में फंसी पूरी दुनिया
शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के बड़े जिलों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। इनमें सबसे बूरे हालात जयपुर के हैं। यहां 657 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह कोटा में 599, जोधपुर में 599, उदयपुर में 527, डूंगरपुर में 117, चितौडगढ़़ में 84, अलवर में 162, अजमेर में 149, भीलवाड़ा में 258, राजसमंद में 107, सवाईमाधोपुर में 89, झालावाड़ में 100, बूंदी में 35 व बारां में 94 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
कहां कितनी मौतें : जोधपुर में 5, उदयपुर में 4, बांसवाड़ा में 2, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, जालौर, झुंझुनूं, पाली और सिरोही में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।
Read More : एसीबी ने उपभोक्ता दवा भंडार पर मारा छापा, फार्मासिस्ट को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
वैक्सीन की कमी नहीं होने देंगे : स्पीकर बिरला
राज्य सरकार ने प्रदेश स्तर पर कोरोना स्टेट वॉररूम तथा सभी जिलों में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सहित 181 हेल्पलाइन को 24 घंटे फिर से कार्यशील करने के निर्देश जारी किए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में मेडिकल कॉलेज के संसाधनों की समीक्षा। उन्होंने कहा, कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं आने दी जाएगी। बिरला ने लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का आह्वान किया है।
Read More : हत्या या आत्महत्या : 4 दिन से लापता युवक की नाले के ऊपर फंदे से लटकी मिली लाश
कोटा में लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस
1 अप्रेल 139
2 अप्रेल 195
3 अप्रेल 199
4 अप्रेल 225
5 अप्रेल 280
6 अप्रेल 161
7 अप्रेल 210
8 अप्रेल 310
9 अप्रेल 439
10 अप्रेल 599
Read More : कोरोना का कहर, 10 लाख के पार पहुंचे एक्टिव केस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कोटडी गोरधनपुरा चैराहा व गुमानपुरा बाजार एवं गलियों में लोगों को मास्क बांटे। मेेहता ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को जागरूक किया तथा सामाजिक दूरी का महत्व समझाया। इस दौरान प्रमोद गांधी, शंकर, सुनील वैष्णव, जगदीश शर्मा, संदीप अगन्य, विजय शर्मा, दिनेश टुटेजा, साजिद जावेद, शुभम शर्मा, संजय शर्मा, राकेश गोस्वामी, साहिल खान मौजूद रहे।