शिक्षिका ने 2 बेटियों के साथ कोटा बैराज में लगाई छलांग, सुरक्षा कर्मियों ने बचाया, अब जाएगी जेल
सास से झगड़े के बाद शिक्षिका बहु ने उठाया था यह कदम, मिलेगी सख्त सजा
बैराज कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को करीब 7 बजे सुरक्षा गार्ड वहां मौजूद लोगों की भीड़ को हटा रहे थे। इसी दौरान गढ़ पैलेस की ओर से दो बच्चों के साथ एक महिला बड़ी तेजी से चलती हुई बैराज की ओर आई। सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह रुकने के बजाय बैराज की ओर दौड़ने लगी। इससे पहले कि सुरक्षा कर्मी उस तक पहुंच पाते महिला दोनों बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा चुकी थी। महिला और बच्चों को बैराज में कूदता देख सभी लोगों के हाथपैर फूल गए, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी सूझबूझ से काम लिया और खुद की जान दांव पर लगा कर तीनों को जिंदा बचा लिया।
यह भी पढ़ेंः सनकी हत्याराः बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काट डाला, खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा थाने
सिर्फ चार और डेढ़ साल की हैं दोनों बच्चियां
कैथूनी पोल पुलिस ने बताया कि कोटा बैराज में कूदकर आत्म हत्या करने का प्रयास करने वाली महिला की पहचान सवाई माधोपुर निवासी राजकुमारी के तौर पर की गई है। बुधवार को उसका अपनी सास से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह सास से नाराज होकर कोटा आ गई और यहां दोनों बच्चियों के साथ नदी में कूद गई। राजकुमारी की बड़ी बच्ची चार साल और छोटी की सिर्फ डेढ़ साल है। बड़ी बेटी और महिला को तो सुरक्षा कर्मियों ने आसानी से बाहर निकाल लिया था, लेकिन छोटी बेटी को बड़ी मुश्किल से तलाश सके।