Good News : कोटावासियों ने तोड़ी कोरोना की कमर, 24 घंटे में 1102 मरीज हुए ठीक
राजस्थान में 6,539 लोग कोरोना से ठीक हो गए
जयपुर. कोरोना कोहराम के बीच एक अच्छी खबर है। प्रदेश में 24 घंटे में 6,539 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। यह आंकड़ा सुकून देने वाला है। चिकित्सा विशेषज्ञों को कहना है कि कोरोना गंभीर महामारी है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बस, राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन पूरी ईमानदारी से कर लें तो हम महामारी से बच सकते हैं। यदि, संक्रमण की चपेट में आ भी जाएं तो सब्र रखें और तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज करवाएं। रविवार 6 हजार 5 सौ 39 लोगों ने कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं।
Read More : कर्फ्यू ने रोकी कोरोना की रफ्तार, कोटा में थमा लेकिन सूबे में अब भी बेकाबू
राजस्थान में सबसे ज्यादा कोटा में ठीक हुए मरीज
चिकित्सा विभाग से जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 1102 कारोना मरीज कोटा में ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले दो दिनों से कोरोना की रफ्तार भी कुछ हद तक थमी है। संक्रमित दर जहां हर दिन 1000 के पार पहुंच रही थी वहीं, अब यह आंकड़ा लगातार नीचे गिरा है, जो शहरवासियों के लिए बड़ी राहत है।
Read More : कोटा ने ली चैन की सांस, टैंकर लेकर आया 12 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन
कहां कितने मरीज हुए ठीक
अजमेर में 258, अलवर में 361, बांसवाड़ा 46, बारां में 48, बाड़मेर में 14, भरतपुर में 72, भीलवाड़ा में 355, बीकानेर में 156, बूंदी में 34, चित्तौडगढ़़ में 157, चुरू में 42, दौसा में 143, धौलपुर में 61, डूंगरपुर में 365, हनुमानगढ़ में 38, जयपुर में 648, जालौर में 70, झालावाड़ में 48, झुंझुनू में 46, जोधपुर में 820, करौली में 53, नागौर में 84, पाली में 62, प्रतापगढ़ में 48, राजसमंद में 137, सवाईमाधोपुर में 114, सीकर में 114, सिरोही में 223, टोंक में 12 और उदयपुर में 918 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।