कोटा की सीमाएं सील : हाइवे पर पुलिस ने रोके निजी वाहन, जमकर काटे चालान
कोटा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार सोमवार सुबह से कोटा जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। कोटा ग्रामीण इलाके में 12 थाना क्षेत्रों की सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाकर जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, शहर के 8 इलाकों में नाकाबंदी की जा रही है। चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ डटे हैं। सार्वजनिक परिवहन के अलावा निजी वाहनों यानि बाहरी लोगों को जिले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
Read More : शादी में दावत उड़ा रहे थे 250 मेहमान, प्रशासन ने ठोका 25 हजार का जुर्माना
काम नहीं आए बहाने…, पुलिस ने लौटाया
राजस्थान में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर निजी वाहनों से एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। हालांकि सार्वजनिक परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ आने की छूट दी गई है। बार्डर सील होने के पहले दिन सुबह से दोपहर तक विभिन्न हाइवे पर निजी वाहनों की आवाजाही नजर आई। पुलिस ने समझाइस कर उन्हें वापस लौटा दिया। हालांकि कुछ वाहन चालकों ने बहाना भी बनाए लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। वहीं, कुछ लापरवाहों के चालान भी काटे गए हैं।
Read More : राजस्थान में यूपी के 2 भाइयों को कार ने कुचला, छोटे की मौत, बड़े की हालत नाजुक
बारां रोड पर तैनात पुलिस जवान
कोटा जिले में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए बारां रोड पर पुलिस जवान टेंट लगाकर सुबह तैनात रहे। सार्वजनिक परिवहन को छोड़कर हर आने जाने वाले निजी वाहनों की जांच की। उनसे आने का कारण पूछा गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें वापस भेज दिया गया। हाइवे पर ज्यादातर संख्या बाइक सवारों की नजर आई। इनमें कई बाइक चालक बिना हेलमेट और बिना मास्क के थे। पुलिस ने ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ चालान बनाए।
Read More : लापरवाहों का सनकीपन : लाखों रुपए देंगे पर घर में नहीं बैठेंगे
सर, दवाइयां लेने जा रहे, बीमार रिश्तेदार से मिलना है
पहले दिन हाइवे पर बेवजह घूमने वाले लापरवाहों की संख्या अधिक देखने को मिली। पुलिस ने इनमें अधिकतर बाइक, कार व ऑटो सवार थे। जवानों ने उनसे आने का कारण पूछा तो बाइक सवारों ने कई बहाने लगाए। कई बाइकर्स बोले-सर, दवाइयां लेने जा रहे हैं, रिश्तेदार बीमार है, मिलने जा रहे हैं। लेकिन, इनके पास न तो डॉक्टर का पर्चा था और न ही संतोषजनक जवाब दे सके। वहीं, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर पुलिस ने जाने दिया।
Read More : Good News : कोटावासियों ने तोड़ी कोरोना की कमर, 24 घंटे में 1102 मरीज हुए ठीक
लापरवाहों के काटे चालान
ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा ने बताया कि इलाके की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। निजी वाहनों से बाहरी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सभी बॉर्डर पर बनी चेकपोस्ट पर जवान तैनात हैं। इस दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे गए हैं। दोपहर तक बिना मास्क के घूमने पर 60 जनों के चालान बनाए हैं। वहीं, सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर करीब 35 तथा 40 वाहनों को एमवी एक्ट के तहत चालान काटे गए हैं। साथ ही 12 वाहनों को भी जब्त किया गया है।