कोटा जीआरपी ने दबोचा मोबाइल चोर, 20 लाख के 43 मोबाइल बरामद

कोटा. कोटा जंक्शन पर जीआरपी ने एक मोबाइल चोर को पकड़ा है। साथ ही उसके पास से 20 लाख की कीमत के 43 महंगे मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी चोरी के इन मोबाइलों को मुंबई में बेचने की फिराक में था। इसके लिए वह उत्तर प्रदेश से दिल्ली पहुंचा और दिल्ली से मुंबई जाते वक्त कोटा स्टेशन पर उतर गया। जहां जीआरपी के हत्थे चढ़ गया।
Read More : कोरोना : सीएमएचओ ने मंत्री और कलक्टर की जान डाली खतरे में, पॉजिटिव होने के बाद भी पहुंचे बैठक में
कोटा आते ही धरा गया मोबाइल चोर
जीआरपी थानाधिकारी रमेश चंद ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक योगेश कुमार, प्रकाश चंद्र जाब्ते के साथ रविवार रात रेलवे स्टेशन पर गश्त चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक युवक हाथ में बैग लिए खड़ा था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। जवानों को आता देख वह घबरा गया। जब उसने पूछताछ की तो उसने अपना नाम दानिश मंसूरी निवासी मेरठ यूपी का होना बताया। उससे बैग में रखे सामान के बारे में पूछा तो ठीक से जवाब नहीं दे सका और हड़बड़ाते हुए कपड़े होना बताया। शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें महंगे ब्रांड के 43 एंड्राइड मोबाइल फोन मिले। जिनमें 13 आईफोन थे। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां आरोपी दानिश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने देहरादून, मेरठसिटी, पानीपत, दिल्ली व अन्य स्थानों से मोबाइल चोरी करने की बात कबूली। जब्त किए चोरी के मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख आंकी जा रही है।
Read More : 27 अप्रैल: दिन जब दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज की स्थापना हुई
झपट्टा मारकर चोरी करता था मोबाइल
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भीड़भाड़ व ट्रेफिक वाले इलाके में झपट्टा मारकर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी दानिश चोरी के मोबाइल मुंबई में बेचने की फिराक में था। वह दिल्ली से मुंबई जा रहा था। लेकिन, वहां लॉकडाउन होने की वजह से उसने अपना इरादा बदल दिया और कोटा स्टेशन पर उतर गया। यहां वापस दिल्ली जाने के लिए फ्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान गश्ती दल ने उसे दबोच लिया।