राजस्थान में कोरोना का कोहराम, 25 जिलों में 121 लोगों की मौत
राजस्थान में 24 घंटे में 16089 लोग मिले संक्रमित, कोटा में 701 पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना तांडव मचा रहा है। संक्रमण दर के साथ मौतों की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को एक ही दिन में प्रदेश में 121 मरीजों की मौत हो गई। जबकि, 16089 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। मौतों के मामले में सर्वाधिक 22 मौत जोधपुर में हुई है। वहीं, जयपुर में 21 लोगों का दम टूट चुका है।
Read More : सांसों पर सियासत : गहलोत पर बरसे केंद्रीय मंत्री, बोले-हमने 80 नहीं 256 टन दी है ऑक्सीजन
राजधानी में तांडव
जयपुर में कोरोना तांडव मचा रहा है। राजधानी में हर दिन संक्रमण का महाविस्फोट हो रहा है। यहां संक्रमण दर कम होने का नाम ही नहीं ले रही। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। 24 घंटे में ही यहां सर्वाधिक 3289 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। वहीं, मुख्यमंत्री का गृह जिला मौतों के मामले में अव्वल और संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 1924 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। अब तक प्रदेश में कुल 5 लाख 46 हजार 964 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 3806 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर, एक्टिव केसों की बात करें तो यह आंकड़ा 1.55 लाख पार कर गया है।
Read More : कोटा जीआरपी ने दबोचा मोबाइल चोर, 20 लाख के 43 मोबाइल बरामद
कहां कितने पॉजिटिव मिले
जयपुर में 3289, जोधपुर में 1924, अलवर में 1358, कोटा में 701, उदयपुर में 881, अजमेर में 630, बांसवाड़ा में 280, पाली में 501, सीकर में 750, भीलवाड़ा में 411, बीकानेर में 350, राजसमंद में 350, सवाईमाधोपुर में 322, दौसा में 395, हनुमानगढ़ में 448, गंगानगर में 211, चित्तौडगढ़़ में 305, झालावाड़ में 227, बाड़मेर में 209, बारां में 271, चूरू में 111, जैसलमेर में 178, जालौर में 179, टोंक में 188, प्रतापगढ़ में 214, डूंगरपुर में 229, नागौर में 178, बूंदी में 205, करौली में 178, भरतपुर में 139, धौलपुर में 36, झुंझुनूं में 165, सिरोही में 276 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
Read More : उत्तर प्रदेश: जानलेवा हुआ पंचायत चुनाव, इलेक्शन ड्यूटी कर रहे 135 शिक्षकों की मौत
इन 25 जिलों में मचा कोहराम
जोधपुर में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 14, बीकानेर 8, कोटा 6, सीकर 6, पाली 5, अलवर 5, अजमेर 4, बाड़मेर 4, सिरोही 4, भरतपुर 3, श्रीगंगानगर 3, डूंगरपुर 2, झालावाड़ 2, झुंझुनूं 2, टोंक 2, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जालौर, दौसा, चूरू, चित्तौडगढ़़, बांसवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।