मालामाल-मालीवाल : काली कमाई से भरी तिजोरी, घर में मिला सोने का भंडार
कोटा. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को एनएचएम के लेखा प्रबंधक महेंद्र मालीवाल के कुन्हाड़ी स्थित घर की तलाशी ली। तलाशी में मालीवाल काली कमाई का कुबैर निकला। उसके घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात, एलआईसी व कई बैंक खाते मिले हैं। जिनमें बड़ी तादात में पैसा निवेश किए जाने की जानकारी मिली है। हालांकि प्रोपर्टी संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। शनिवार शाम को एसीबी ने घूसकांड के आरोपी मालीवाल को एसीबी कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
Read More : कोटा सीएमएचओ लापता! सीएम की वीसी में भी नहीं पहुंचे, कांग्रेस ने की हटाने की मांग
एसीबी सीआई रमेश आर्य ने बताया कि आरोपी महेंद्र के कुन्हाड़ी स्थित आवास की तलाशी ली गई थी। जहां 19 तोला सोना, 750 ग्राम चांदी, 11 एलआईसी की पॉलिसी, 3 बैंक खाते व 22 हजार नगद मिले हैं। जिसमें 9 पॉलिसी महेंद्र व 2 पॉलिसी पत्नी के नाम हैं। वहीं, बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। तलाशी के दौरान प्रोपर्टी संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। आरोपी महेंद्र संयुक्त परिवार में रहता है। दो मंजिला मकान है, जिसमें उसका बड़ा भाई भी रहता है।
Read More : हिंदुस्तान की पहली डिजिटल बैंक डकैती, 2 घंटे में पार किए 86 लाख
50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा था
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसीबी ने एनएचएम के लेखा प्रबंधक महेंद्र मालिवाल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा था। मालीवाल ने गाडिय़ों के टेंडर के 10 लाख रुपए का बिल पास करने के एवज में परिवादी से 1.30 लाख रुपए की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने पर बिल भुगतान रोकने व टेंडर निरस्त करने की धमकी देता था। गिरफ्तारी के बाद महेंद्र ने पूछताछ में रिश्वत राशि सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के लिए लेना बताया। एसीबी मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल सीएमएचओ लापता बताए जा रहे हैं। जबकि मालीवाल को एसीबी कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।