दुखदः कोटा उत्तर की महापौर कोरोना से लड़ रही हैं जंग, पति का अस्पताल में हुआ निधन

कोटा. कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रही हैं। वहीं उनके पति चेतन प्रकाश मेहरा का एमबीएस अस्पताल में निधन हो गया। चेतन मेहरा का सोमवार को अंतिम संस्कार हो गया, लेकिन महापौर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक महापौर की हालत गंभीर होने पर सोमवार को एमबीएस अस्पताल से न्यू मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशलिटी सेंटर में एडमिट करवाया गया है।

कोटा कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा करीब सप्ताह भर पहले कोरोना पॉजिटिव हुई थी। इसके बाद उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। महापौर के साथ ही उनके 66 वर्षीय पति चेतन प्रकाश मेहरा की भी तबियत खराब होने पर रामपुरा हॉस्पीटल में दिखाया गया। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर पहले तो उन्हें भी एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई और चिकित्सकों ने उच्च रक्तचाप बता उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। करीब सात दिन अस्पताल में रहने के बाद भी चेतन मेहरा की सेहत में सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। सोमवार को चेतन मेहरा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Read More: सर वीके बंसलः “बुंदेले” कभी मरा नहीं करते… 

लोगों को जागरुक करने में महापौर हुईं पॉजिटिव 
कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा लगातार लोगों को जागरुक करने में जुटी थीं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर उन्होंने कोटा के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए एक लाख मास्क बांटने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह जोर शोर से जुटी थीं। लेकिन, इसी दौरान वह नगर निगम की ओर से संचालित किए गए जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुईं और कोरोना की चपेट में आ गईं। पहले उन्हें एमबीएस हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन करीब सप्ताह भर तक हालत में सुधार न होने पर उन्हें सोमवार को न्यू मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया। जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है और हालत स्थित बताई जा रही है।

Read More: कोटा में बड़ा हादसा, अंडरपास में मिट्टी का टीला ढ़हने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल 

किसी ने नहीं ली सुध 
कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा के पति के निधन की खबर लोगों को खासी देर से लगी। आलम यह था कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं तक ने चेतन मेहरा के निधन पर शोक तक नहीं जताया। पार्षद सलीना शैरी ने महापौर के फेसबुक पर जब श्रद्धांजलि की पोस्ट डाली तब जाकर लोगों को महापौर के पति के निधन की खबर लगी। हालांकि, इस बाबत जब कांग्रेसियों से बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि महापौर मंजू मेहरा की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें पति के देहांत की खबर न लग जाए इसीलिए किसी ने सार्वजनिक तौर पर शोक नहीं जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!