घर से कार लेकर आया और पेट्रोल छिड़कर लगा दी आग, राहगीर मदद को दौड़े तो नाले में कूदा चालक
कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात आगजनी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ईएसआई हॉस्पिटल के पास एक कार चालक ने खुद की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी। हवा का साथ पाकर आग और भड़क उठी और चंद पलों में ही कार आग का गोला बन गई। इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीर युवक को बचाने के लिए दौड़े तो वह पास के गंदे नाले में कूद गया। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और नाले कूदकर युवक को बाहर निकाला। हालांकि, आग की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर विज्ञान नगर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और आग का काबू पाया। वहीं, झुलसे युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। इसलिए कार में आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
READ MORE: जोश में होश खो बैठी पुलिस, 5 कांस्टेबल लाइन हाजिर
प्रत्यक्षदर्शी नारायण ने बताया कि वो पास ही दुकान पर बैठे थे। तभी एक कार ईएसआई हॉस्पिटल के पास आकर रूकी। कार चालक ने खुद की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। इस दौरान वो खुद भी झुलस गया। लोग बचाने दौड़े तो वह पास के नाले में कूद गया। नाले में कीचड़ था। मौके पर मौजूद लोग जैसे उसे बचाने के लिए नाले में कूदने लगे तो युवक कहने लगा कि मैं तो मरने के लिए आया हूं, मुझे मत निकालो। इसके बाद लोगों ने नाले में कूदकर युवक को बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
READ MORE: महिला हैड कांस्टेबल के जाल में फंसे डीएसपी, गवां बैठे 5.64 लाख, नौकरी और इज्जत भी लगी दांव पर
सीआई अमरसिंह ने बताया कि कार चालक की पहचान तलवंडी निवासी नितिन के रूप में हुई है। आग की चपेट में आने से वह झुलस गया है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है। इसलिए कार में आग लगाने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।