दुकान में लगी आग, एक दर्जन से ज्यादा लोगों को निकाला सुरक्षित बाहर
TISMedia@कोटा. शनिवार देर रात डेढ़ बजे शहर के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र इलाके में एक दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची। दुकान का शटर व कांच का गेट तोड़ा और आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इस बीच मकान में रह रहे लोगों को अग्निशमन दस्ते ने बगल वाले मकान की छत की मदद से निचे उतारा।
READ MORE: Corona Virus: बीते दिन देश में 3.55 लाख मरीज हुए ठीक, 3 हजार 741 मरीजों की मौत
सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात डेढ़ बजे की है। कंट्रोल रूम से G+2 बिल्डिंग की दुकान में धुआं निकलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस व निगम की दो दमकल मौके पर पहुंची। बिल्डिंग में उस वक्त किराएदार, मकान मालिक सहित एक दर्जन लोग मौजूद थे। अग्निशमन दस्ते ने उन्हें सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाला। आग लगने से दुकान का फर्नीचर, चार वीडियो गेम की मशीन सहित अन्य समान जल गया। अग्निशमन की टीम दुकान के शटर और कांच के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसी। बताया जा रहा है कि सम्भवतयाः बिजली का कोई बटन चालू रहने के कारण स्पार्किंग से आग लगी। लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों और नुकसान के बारे में स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।