दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार कचरा गाड़ी ने मारी टक्कर, बड़े भाई के साथ टॉफी लेकर वापस आ रहा था मासूम
TISMedia@कोटा. सोमवार को शहर में नगर-निगम के कचरा वाहन (टिपर) की टक्कर से एक 4 साल के मासूम बालक की मौत हो गई। अपने बड़े भाई के साथ घर के पास ही दुकान पर टॉफी लेने गए लक्की (4 साल) को टीपर ने बेरहमी से कुचल दिया। चालक ने मासूम पर टीपर चढ़ाने के बाद भी वाहन नहीं रोका, बल्की घसीटता ले गया। हादसे में मासूम घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोंप दिया। टीपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
READ MORE: #IndiaFightCovid: 2.55 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, 2795 मरीजों की मौत
टॉफी लेने गया था मासूम
जानकारी के मुताबिक डीसीएम के इंद्रा गांधी नगर निवासी बंटी बैरवा का 4 वर्षीय बेटा लक्की अपने बड़े भाई के साथ खेल रहा था। लगभग 12 बजे लक्की अपने बड़े भाई (7 साल) के साथ गली की ही दुकान से टॉफी लेने गया था। वापसी के वक्त तेज रफ्तार से आ रहे नगर निगम के कचरा वाहन (टीपर) ने लक्की को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक उसे घसीटता हुआ ले गया, जिससे लक्की बुरी तरह घायल हो गया।
READ MORE: एयरपोर्ट के सामने फ्रूट की दुकान में लगी आग, बस भी आई चपेट में, आधे घंटे में तीन दमकलों ने पाया काबू
चालक फरार, तलाश जारी
इस हादसे की खबर जब मजदूरी करने गए पिता बंटी बैरवा को मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब तक वह एमबीएस पहुंचा, तब तक उसका बेटा दम तोड़ चुका था। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त वह बेलदारी करने गया हुआ था। वहीं उसे बेटे के एंक्सीडेंट का पता चला। और वह तुरंत एमबीएस पहुंचा। जहां उसने आरोप लगाया कि अस्पताल में उसके बेटे को सही ढ़ंग से नहीं देखा, ना उसे इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए।
टिपर आरजे-20-जीबी-9017 ने वार्ड नंबर 38 में बालक को टक्कर मारी थी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। टीपर नंबर के आधार पर परिजनों ने शिकायत दर्ज की। चालक की तलाश की जा रही है।