कोतवाल ही निकला चोर: एसीबी ने अपने ही एडिशनल एसपी को 80 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा

-मासिक बंधी देने वाला परिवहन अधिकारी को भी पकड़ा
जयपुर. अंतराराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर जयपुर एसीबी ( Jaipur ACB ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ही विभाग के एडिशनल एसपी को 80 हजार की घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। एएसपी घूसखोरी भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि मासिक बंधी के तौर पर ले रहे थे। बुधवार को एसीबी टीम ने सवाईमाधोपुर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए एएसपी भैरुलाल मीणा व मासिक बंधी देने आए सवाईमाधोपुर जिला परिवहन अधिकारी महेशचंद को गिरफ्तार किया है। एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि आरोपी भैरूलाल मीणा राजस्थान पुलिस में एडिशनल एसपी है और वर्तमान में सवाईमाधोपुर में एसीबी चौकी प्रभारी है। वे परिवहन विभाग के अधिकारी से ट्रैप की कार्रवाई नहीं करने की एवज में 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
Read More: एएसपी बन गए खलासी, पढि़ए, भ्रष्टाचार की सनसनीखेज कहानी…
लगातार मिल रही थी शिकायत
डीजी सोनी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से आरोपी भैंरुलाल मीणा के खिलाफ घूस लेने की शिकायत मिल रही थी। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि आरोपी मीणा ने सवाईमाधोपुर में कई सरकारी विभागों के अफसरों से ट्रेप कार्रवाई नहीं करने की एवज में मासिक बंधी के रूप में घूस लेता है और यह रकम वह अपने ऑफिस में ही लेता था। इस पर एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में टीम ने अपने ही अफसर मीणा पर करीब तीन माह से निगरानी शुरू की।
Read More: विदेशी शराब का शौकिन रिटायर्ड आरएएस अफसर निकला जमीनों का दलाल, एसीबी ने दबोचा
बंधी देने आया परिवहन अधिकारी भी धरा गया
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सवाईमाधोपुर का जिला परिवहन अधिकारी महेशचंद बुधवार को एडिशनल एसपी भैरुलाल मीणा को मासिक बंधी के रूप में 80 हजार रुपए की रिश्वत देने उनके ऑफिस में जाएगा। इसके बाद जयपुर एसीबी टीम प्रभारी एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व डिप्टी एसपी मांगीलाल को सवाईमाधोपुर रवाना किया। जहां एसीबी ने एएसपी भैरुलाल और जिला परिवहन अधिकारी महेशचंद को घूस लेते और देते दबोचा। टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। साथ ही उनके घरों पर सर्च कार्रवाई जारी है।
Read More: कोई पैंतरा नहीं आया काम, 4 साल बाद घूसखोर गिरफ्तार