रिश्वत के लिए धमकाने वाला घूसखोर रीडर और क्लर्क को जेल भेजा
कोटा. शहर में मंगलवार को कोटा अदालत में घूस लेते गिरफ्तार हुए एसीजेएम क्रम-1 के रीडर और क्लर्क को बुधवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी रीडर गोपाल प्रसाद जैन व क्लर्क सुरेश चंद को जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पेशी के दौरान कोर्ट में बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे।
Read More: कोटा अदालत में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 500 की घूस लेते रीडर और क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार
एसीबी सीआई अजित बागडोलिया ने बताया कि परिवादी एडवोकेट शहजाद अली ने शिकायत दी थी कि वह सोमवार को अपने क्लाइंट के साथ एसीजेएम कोर्ट क्रम-1 में गए थे। वहां रीडर गोपाल ने इस्तगासे में नजदीकी तारीख दिलवाने व जमानत मुचलके भरवाने की एवज में एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। मंगलवार को एसीबी ने जाल बिछाया और रीडर गोपाल व क्लर्क सुरेश चंद को 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 23 दिसम्बर तक जेल भेजने के आदेश दिए।
Read More: कैंची से काटा पत्नी का गला, लाश के पास बैठ खेलता रहा वीडियो गेम