एसीबी की बड़ी कार्रवाई: बारां कलक्टर का पीए 1.40 लाख की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार
– आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च जारी
जयपुर. कोटा एसीबी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बारां कलक्टर के पीए महावीर नागर को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने कोटा एसीबी को शिकायत दी थी कि उसके पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने की एवज में बारां कलक्टर के पीए महावीर नागर 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग परेशान कर रहा है।
Read More: कोटा अदालत में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 500 की घूस लेते रीडर और क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार
इस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद कोटा एसीबी के एएसपी ठाकुर चन्द्रशील ने अपनी टीम के साथ कलक्ट्रेट कार्यालय पर छापा मार कलक्टर के निजी सहायक (पीए) महावीर नागर को परिवादी से 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Read More: कोतवाल ही चोर : एसीबी ने अपने ही अफसर को 80 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने 1.40 लाख की घूस में से 1 लाख जिला कलक्टर व 40 हजार स्वयं के लिए लेना स्वीकार किया है। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है। आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च चल रहा है।